बीजेपी के पूर्व नेता और उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह को उनके बयान के बाद ट्विटर पर खूब सपोर्ट मिल रहा है। लोग उन्हें सही बताते हुए मायावती और बसपा पर निशाना साध रहे हैं। यह सब स्वाति सिंह ने उस बयान के बाद हो रहा है जिसमें उन्होंने बसपा नेताओं पर उनको और उनकी बेटी को मानसिक रुप से परेशान करने का आरोप लगया है। स्वाति ने कहा कि उनकी बेटी के खिलाफ बसपा नेताओं की अभद्र भाषा से वह और 12 साल की उनकी बेटी डरी हुई है। अपने बयान में स्वाति ने बसपा नेता नसीमुद्दीन के बयान का भी जिक्र किया। दयाशंकर के बयान के बाद नसीमुद्दीन ने उनकी पत्नी और बेटी को पेश होने के लिए कहा था। इसपर स्वाति की बेटी ने कहा था, ‘नसीम अंकल, मुझे बताइए कहां आना है आपके पास पेश होने के लिए।’

इसके साथ ही स्वाति ने कहा कि उनके परिवार को धमकियां मिल रही हैं। बसपा कार्यकर्ता अपशब्‍दों का प्रयोग कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा, ‘अगर हमारे साथ कुछ भी होता है तो उसके जिम्‍मेदार बसपा नेता होंगे। जो कुछ भी मेरे पति ने कहा है उस पर कानून अपना काम करेगा लेकिन उन्‍हें एक अपराध के लिए चार बार दंडित नहीं किया जाना चाहिए।’

Read Also:  बसपा नेता का बयान सुन रोई दयाशंकर की बेटी, पत्नी ने बयां किया दर्द- मेरी बच्ची का क्या कसूर

इसके बाद से ट्विटर पर Swati Singh ट्रेंड करने लगा। ज्यादातर ट्वीट स्वाति के समर्थन में हैं। देखिए कैसे-कैसे ट्वीट आ रहे हैं-

 

https://twitter.com/preeti_chopra2/status/756380167493160960

https://twitter.com/ksunjai/status/756374039891804160

https://twitter.com/pliersnwires/status/752589983983206401