बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘न्यू इंडिया’ और अंग्रेजी न्यूज़ चैनल रिपब्लिक टीवी को लेकर अपना आक्रोश जाहिर किया है। स्वरा भास्कर ने कहा है कि इस ‘न्यू इंडिया’ में हिंदू लड़की मुस्लिम लड़के से प्यार नहीं कर सकती है वर्ना रिपब्लिक टीवी वाले उसका स्टिंग ऑपरेशन कर उसे लव जिहाद साबित करवा देंगे और लोग उसे मान भी लेंगे। स्वरा भास्कर का ये बयान रिपब्लिक की उस खबर के बाद आया जिसमें दिखाया गया था कि केरल में एक हिन्दू महिला के धर्म परिवर्तन के बाद एक मुस्लिम व्यक्ति से विवाह करने के मामले एजेन्सी ने दावा किया कि यह अकेला मामला नहीं है जब इस तरह से लव जिहाद का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि केरल उच्च न्यायलाय ने इसे ‘लव जिहाद’ बताते हुये इस विवाह को रद्द कर दिया था। उच्चतम न्यायालय की पीठ ने निर्देश दिया कि राष्ट्रीय जांच एजेन्सी शीर्ष अदालत के सेवानिवृत्त न्यायाधीश आर वी रवीन्द्रन की निगरानी में इस मामले की जांच करे।
स्वरा भास्कर ने इसी मामले में न्यू इंडिया और रिपब्लिक की चुटकी ली है। स्वरा भास्कर ने हैश टेग न्यू इंडिया के साथ लिखा कि इस ‘न्यू इंडिया’ में हिंदू लड़की मुस्लिम लड़के से प्यार नहीं कर सकती है वर्ना रिपब्लिक टीवी वाले उसका स्टिंग ऑपरेशन कर उसे लव जिहाद साबित करवा देंगे और कुछ बेवकूफ लोग इस बकवास को मान भी लेंगे।
In #NewIndia Hindu girls cannot date Muslim boys else Republic TV will do a sting on Love Jehad- and some people r buying this shit! https://t.co/0LZl18KiIX
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 17, 2017
स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने स्वार भास्कर के साथ सहमति जताते हुए लिखा कि इस देश में कौन किसके साथ सेक्स करेगा ये भी ऐसे ही लोग तय करेंगे क्या। वहीं कुछ यूजर्स ने अभिनेत्री के इस ट्वीट से असहमति जताते हुए लिखा कि अगर हिंदू लड़कियों को मुसलमान बनाकर ISIS को बेच दिया जाए तब क्या होगा।