बिग बॉस 10 के विवादित प्रतिभागी रहे स्वामी ओम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। इस वीडियो में स्वामी ओम एक टॉपलेस मॉडल के साथ ब्रा के ब्रंड को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं। पहले इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा था कि ये स्वामी ओम की आने वाली फिल्म मन का मैल का हिस्सा है लेकिन यूट्यूब पर स्वामी ओम महाराज नाम के एक अकाउंट के मुताबिक स्वामी ओम ब्रा पैंटी नाम से लॉन्जरीज़ का नया ब्रांड स्टार्ट हो रहा है। इस ब्रांड का प्रमोशन स्वामी ओम मॉडल आनम खान के साथ मिलकर कर रहे हैं। इस वीडियो में आनम खान पूरी तरह से टॉपलेस हैं और स्वामी ओम उनके पास खड़े हैं। वीडियो बना रहा शख्स जैसे ही स्टार्ट बोलता है वैसे ही स्वामी ओम बोलना शुरू हो जाते हैं। स्वामी ओम अपनी बात के शुरुआत में ही बताते हैं कि ये जो ब्रा का हमारा ब्रांड है इसे ये मॉडल पहन कर दिखाएंगी।
स्वामी ओम इस वीडियो में बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके ब्रांड की ब्रा पहनने से महिलाओं और बच्चियों की खूबसूरती बढ़ जाएगी। इस वीडियो से पहले भी स्वामी ओम के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। स्वामी ओम ने एक न्यूज चैनल को बताया था कि वो अपनी आने वाली फिल्म मन का मैल की शूटिंग कर रहे हैं। स्वामी ओम ने बताया था कि वायरल हो रहे वीडियो इनके इसी फिल्म का हिस्सा हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=LwlSbooY2pE
अब स्वामी ओम के वीडियो में वो खुद अपने ब्रांड की ब्रा का प्रमोशन करते दिख रहे हैं। इस वीडियो के साथ ही एक बार फिर स्वामी ओम के साथ विवाद भी जुड़ गया है। यूजर्स सोशल प्लेटफॉर्म पर लिख रहे हैं कि स्वामी ओण की इस हरकत से साधुओं की और गेरुआ वस्त्र की गरिमा को नुकसान पहुंच रहा है। वहीं बहुत से यूजर्स स्वामी ओम को उनकी इस हरकत पर भद्दी-भद्दी गालियां भी दे रहे हैं।
