सुषमा स्वराज ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं। मिनटों में लोगों की समस्याएं सुलझाने से लेकर जरूरतमंदों की मदद करने में उनके जैसा कोई नहीं है। लेकिन फिलहाल वह किसी और कारण से सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक महिलाओं के लिए राष्ट्रीय नीति के लिए मंत्री समूह की बैठक (जीओएम) में उन्होंने लिंग पक्षपात को खत्म करने के लिए अपनी राय दी थी। एचटी की रिपोर्ट्स में एक सरकारी सूत्र ने सुषमा स्वराज के हवाले से बताया कि पुरुषों को होम साइंस के लिए प्रेरित करने से उनकी महिलाओं के प्रति परंपरागत सोच में बदलाव आएगा। इस तरह पुरुष महिलाओं के जीवन को बेहतर बना पाएंगे। हालांकि महिला और पुरुष दोनों ही काम करते हैं, लेकिन महिलाओं पर काम का बोझ ज्यादा है। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को फिजिकल एजुकेशन खासकर मार्शल आर्ट्स के लिए प्रेरित करना चाहिए। 16 साल बाद इस नीति में बदलाव किया जा रहा है और नई नीति के तहत मौजूदा समय में महिलाओं से जुड़े सभी मुद्दों खासकर स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार पर ध्यान दिया जाएगा।
चार दशकों से भारतीय राजनीति में सक्रिय स्वराज ने कहा कि इससे काफी मिडिल क्लास महिलाओं के लिए दरवाजे खुल सकते हैं, जो पारिवारिक दवाब में पिस जाती हैं। कई लोगों ने उनके इस प्रस्ताव की तारीफ की, लेकिन उनके पति स्वराज कौशल के हास्य व्यंग्य ने सबको चौंका दिया। एचटी की न्यूज रिपोर्ट को शेयर करते हुए सुषमा स्वराज के पति ने लिखा..बुरा समय आगे है। शायद उनका इशारा मार्शल आर्ट्स की ओर था। उनके मजेदार जवाब पर ट्विटर यूजर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक सके। उनके इस ट्वीट को 2000 बार री-ट्वीट किया गया और 3500 लोगों ने इसे लाइक किया है।
लोगों ने खूब लिए मजे: गवर्नर स्वराज का यह ट्वीट लोगों को खूब पसंद आया। एक यूजर मोहम्मद आतिफ ने लिखा, मुझे आपका सेंस अॉफ ह्यूमर बहुत पसंद है और सुषमा मैम की हाजिर जवाबी, सोचता हूं आपकी डिनर टेबल पर बातचीत कैसी होती होगी। एक यूजर क्षितिज ने लिखा, आपने मेरे शब्द चुरा लिए, आप दोनों को कॉफी विद करन में जाना चाहिए।




