सोशल मीडिया के जरिए जनता की फरियाद सुनने वाली और तुरंत उस पर कार्रवाई करने के लिए पहचाने जाने वाली विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इन दिनों इलाज के लिए एम्स में भर्ती है। बीमार होने और अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद वह लोगों की फरियाद सुनने और उसपर एक्शन लेने में पीछे नहीं हैं। 4 दिसंबर को गीता नाम की एक पीएचडी स्टूडेंट ने स्वराज से ट्विटर पर मदद की गुहार लगाई थी। महिला ने विदेश मंत्री को किए ट्वीट में लिखा- “मैं एम्स में पीएचडी स्कॉलर हूं। क्या आप आस्ट्रेलिया जाने के लिए वीजा दिलाने में मेरी मदद कर सकती हैं? मैंने 14 नवंबर को वीजा के लिए अप्लाई किया था लेकिन अभी तक मुझे वीजा नहीं मिल पाया। 7 दिसंबर को मुझे ऑस्ट्रेलिया में रिसर्च पेपर प्रेजेंट करना है, क्या आप जल्द ही मदद की जरुरत है।”
अगले दिन 5 दिसंबर को केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गीता को सिंह को रिट्वीट करके जानकारी दी कि ऑस्ट्रेलिया के लिए आपका वीजा जारी हो चुका है। स्वराज ने अपने अगले ट्वीट में लिखा- मैं खुद भी एम्स में हूं। आइए और मुझसे मिलिए। मैं आपकी हर वो मदद करूंगी जो मैं कर सकती हूं। सुषमा स्वराज के इस हालत में भी लोगों की मदद करने पर ट्विटर यूजर्स ने उनकी जमकर तारीफ की है। हाल ही में खबर आई थी कि एक भारतीय व्यक्ति ने दुबई में स्वदेश वापसी के संबंध में अदालत की कार्यवाही में शामिल होने के लिए 1,000 किलोमीटर की यात्रा की। सुषमा स्वराज ने दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास से उस भारतीय व्यक्ति के बारे में रिपोर्ट मांगी थी। इसकी जानकारी ट्वीट करके दी। सुषमा ने ट्वीट किया, ”मैंने दुबई में भारतीय दूतावास से रिपोर्ट मांगी है।”
Here's the tweet @SushmaSwaraj pic.twitter.com/vTgatS2I4C
— Dr. Jal Kukdi (@Jal_Kukdi) December 4, 2016
https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/805655861280411648
I am really touched! You truly a people's minister.
— हिलाल अहमद Hilal Ahmed (@Ahmed1Hilal) December 4, 2016
We r proud of u Mam. But pl issue kejriwal pakistan visa
— ????? ??????? (@vivekmarothi) December 5, 2016
ji working despite kidney failure and @ArvindKejriwal was not working for extended tounge ….kaha raja bhoj kaha gangu teli
— ASK ME (@amrut143) December 5, 2016
ma'am you're in hospital with kidney failure..& still making things happen! salute your spirit & integrity towards post ? GWS?
— Rita Singh ?? #ModiKaParivaar (@Rita_2110) December 5, 2016
normally people work from home. You're only the who working from hospital…you're just amazing.
— Balki (@Iam_balki) December 5, 2016
गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र से पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तबीयत बिगड़ गई। किडनी फेल हो जाने के चलते 7 नवंबर से एम्स में भर्ती सुषमा स्वराज का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने 16 नवंबर को ट्वीट में बताया, ‘मैं किडनी फेल होने की वजह से एम्स में भर्ती हूं। अभी डायलिसिस पर हूं। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए टेस्ट किए जा रहे हैं। भगवान कृष्ण आशीर्वाद देंगे।’