विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के एक बयान पर पति गवर्नर स्वराज ने भी मजे लिए। सुषमा स्वराज ने एक मीटिंग के दौरान कहा था कि मर्दों को घर के काम करना सीखना चाहिए और महिलाओं को मार्शल आर्ट सीखना चाहिए। यह बयान लोगों के बीच आते ही खबर बन गया। गवर्नर स्वराज ने भी इसको शेयर किया लेकिन अलग अंदाज में। गवर्नर स्वराज ने बयान वाली खबर को शेयर करते हुए लिखा, ‘आने वाला वक्त खराब है।’ हालांकि, बाद में स्वराज ने साफ किया कि समानता मिलनी घर से ही शुरू होनी चाहिए।
गवर्नर स्वराज के उस ट्वीट को काफी पसंद किया गया। किसी ने पूछा कि स्वराज खाना बनाना कब से सीख रहे हैं ? वहीं किसी ने लिखा कि उन्हें स्वराज के हंसी मजाक का तरीका काफी पसंद है। किसी ने स्वराज को घर का काम सीख लेने की सलाह भी दी। किसी-किसी ने सुषमा स्वराज को टैग करके गवर्नर स्वराज की मदद करने की गुजारिश भी की।
दरअसल, गुरुवार (27 अप्रैल) को मंत्रियों की बैठक में सुषमा ने यह बात कही थी कि पुरुषों को महिलाओं का काम आना चाहिए। उस मीटिंग में महिलाओं के लिए बनने वाली राष्ट्रीय पॉलिसी की बातें हो रही थीं। 16 साल में पहली बार संशोधित हो रही उस पॉलिसी में सुषमा ने कहा था कि पुरुषों को कॉलेज और घर में गृह विज्ञान पढ़ाया जाना चाहिए और महिलाओं को फिजिकल एजुकेशन, मार्शल आर्ट की तरफ आकर्षित करना चाहिए। उस मीटिंग में कुल 11 लोग थे। जिसमें मंत्री निर्मला सीतारमण, रवि शंकर प्रसाद, वेंकैया नायडु, मेनका गांधी भी शामिल थीं।
गवर्नर स्वराज ने यह ट्वीट किया था
https://twitter.com/governorswaraj/status/857863262091739136
इसपर ऐसे-ऐसे ट्वीट आए
सर अाप घर के काम नही करते हो ये कहना चाहती है @SushmaSwaraj ji
— PushkaR ?? (@_PushkaR_) April 28, 2017
https://twitter.com/iqbalintouch/status/857885194887602178
Good luck Sir. By the way how good are you at cooking?
???
— ??#Chanakya?? (@ChankyaBihar) April 28, 2017
Respected Sir, I admire your sense of Humor. I can empathize with you ?
— Panch ?? ?? (@panache2811) April 28, 2017
सर अाप घर के काम नही करते हो ये कहना चाहती है @SushmaSwaraj ji
— PushkaR ?? (@_PushkaR_) April 28, 2017
Good one Sir..
when are you planning to take up training???— Jayashree Sharma (@mejayashree) April 28, 2017
I thought you were first to be subjected to this experiment and it has been successful. Anyway best of luck.
— Kshitij Sharma (@Observers_India) April 28, 2017
Good one
— Suresh Nakhua (Modi Ka Parivar) ?? (@SureshNakhua) April 28, 2017
Ha ha… always like your sense of humour. Considering @SushmaSwaraj ma'am Hazir Jawabi, i wonder how your dinner table conversation are.
— Mohd Atif (@atif_icial) April 28, 2017
