विदेश मंत्री सुषमा स्वराज किडनी फेल होने के बाद इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में हैं। ट्विटर पर लोगों की मदद करने में आगे रहने वाली सुषमा ने खुद ट्विटर पर अपनी खराब तबीयत की जानकारी देते हुए ट्वीट किया था। इसके बाद उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करने वालों की जैसे बाढ़ सी आ गई। लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआएं मांगनी शुरू कर दी। सुषमा के जल्दी ठीक होने की कामना करने वालों में नेता से लेकर आम आदमी तक सब शामिल थे। यहां तक कि पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी कुछ ट्वीट उनके लिए आए। कई लोगों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वे सुषमा को अपनी एक किडनी देने तक के लिए तैयार हैं। एक ने लिखा, ‘मैडम सुषमा जी मैं अपने भारत और भारत के सच्चे देशभक्त के लिये अपना किडनी देने से पीछे नहीं हटूंगा ।आप चाहे तो मेरा एक किडनी ले सकती हैं’, दूसरे ने लिखा, ‘बहन मेरा ब्लड़ ग्रुप 0+ है, कृप्या अपने छोटे भाई को जरूर याद करना’
हालांकि, कुछ लोग मोदी की नोटबंदी पर सुषमा को घेरने की कोशिश करते भी दिखे। एक ने लिखा, ‘मैडम आप जल्द ठीक हो जाएंगी। लेकिन उन गरीब लोगों की सोचिए जो आपकी वाली हालत में हैं लेकिन हॉस्पिटल उनके पैसे (500-1000) के नोट लेने को तैयार नहीं।’ इससे पहले बुधवार (16 नवंबर) को सुषमा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘मैं किडनी फेल होने की वजह से इस वक्त एम्स में भर्ती हूं। इस वक्त में डायलसिस पर हूं। कि़डनी ट्रांस्प्लांट के लिए मेरे टेस्ट हो रहे हैं। भगवान कृष्णा मुझे आशीर्वाद देंगे।’
64 साल की सुषमा द्वारा सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा मांगी गई मदद के जवाब देने के कई उदाहरण मौजूद हैं। मोदी कैबिनेट में सुषमा उन नेताओं में शामिल हैं जो सोशल मीडिया का बखूबी इस्तेमाल करती हैं।
अभी हाल में उन्होंने अमेरिका में फंसी एक असहाय भारतीय महिला और उसके नवजात बच्चे को हर संभव मदद का भरोसा दिया था। महिला ने कुछ दिन पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया था। करीब दो सप्ताह पहले हार्ट अटैक की वजह से उसके पति की मौत हो गई थी। सुषमा ने वॉशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास को निर्देश दिया है कि वो न्यू जर्सी में रह रही भारतीय महिला दीपिका पांडेय को हर तरह की मदद करे। दीपिका पूर्वी उत्तर प्रदेश की रहनेवाली हैं। सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा, “दीपिका-संकट की इस घड़ी में हमलोग आपके साथ हैं। मैंने अमेरिका में भारतीय दूतावास के अधिकारियों को हरसंभव मदद के निर्देश दिए हैं।”
सुषमा के लिए कुछ ऐसे ट्वीट आए-
@SushmaSwaraj @DurgaMenon
बहन मेरा ब्लड़ ग्रुप 0+ हॆ
कृप्या अपने छोटे भाई को जरूर याद करना
जय जय श्रीकृष्ण https://t.co/zztwjtrbPG— Hariom sharma (@Harioms25807810) November 16, 2016
@SushmaSwaraj
Get Well Soon ….
Regards Pakistani— The Qatari Prince (@AHFarooqui) November 16, 2016
@SushmaSwaraj Dear Mam hope U LL be fine soon bt think of the poor who is in ur situation bt hospital is nt accepting their Money#FakeModi
— DeEpaK KumAR (@Mm1301Kumar) November 16, 2016
@SushmaSwaraj दीदी आप शीघ्र स्वस्थ हों और हमारा नेतृत्व करें, पूरा देश और मध्यप्रदेश आपका इंतजार कर रहा है.
— Rodmal Nagar (@RodmalNagar) November 16, 2016
@SushmaSwaraj मैडम सुषमा जी मैं अपने भारत और भारत के सच्चे देशभक्त के लिये अपना किडनी देने से पीछे नहीं हटूंगा ।आप चाहे तो मेरा एक किडनी ,
— चंद्रशेखर आज़ाद (@Chandra560725) November 16, 2016
नेताओं ने ऐसे ट्वीट किए-
@SushmaSwaraj We all, yes all of us Indians and all your admirers globally pray for you https://t.co/FHua0n6Ipy are our dearest Didi. Krishna Kripa hogi .
— Tarun Vijay (@Tarunvijay) November 16, 2016
@SushmaSwaraj देश और दुनियाभर के करोडों लोगों की दुआएँ आप के साथ हैं ,आप जल्द ठीक होकर लोगों व देश की सेवा करें गी।
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) November 16, 2016
@SushmaSwaraj Our sincere thoughts and deepest prayers are with you Sushmaji. Hope everything goes well and you emerge totally healed.
— Pritish Nandy (@PritishNandy) November 16, 2016
@SushmaSwaraj My prayers & good wishes are with you, Sushma ji. May you get well soon.
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) November 16, 2016
@SushmaSwaraj please get well soon. May Baba Vishvanath will take care of everything. Once again, wishing speedy recovery to you