माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए लोगों की फरियाद सुनकर तुरंत कार्रवाई करने के लिए मशहूर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस बार सिख शख्स की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। सऊदी अरब में फंसे भारतीय ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करके मदद की गुहार लगाई थी। इस वीडियो को सुनने के बाद विदेश मंत्री ने इस पर जवाब देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- सरदार जी- मैंने आपकी पूरी बात सुन ली है। हम जरुर आपकी मदद करेंगे।

सरदार जी ने ट्विटर पर पोस्ट किए अपने वीडियो मैसेज में कहा, ‘ मैं सऊदी अरब से बोल रहा हूं, मैं एक कंपनी में पिछले 9 साल से नौकरी कर रहा हूं। मेरे 35000 रियाल बनते हैं और मेरे बेटे के 17,000 रियाल है। न तो छुट्टी मिल रही है और न ही पैसे मिल रहे हैं। मैं और मेरा बेटा बुरी तरह से फंस गए हैं। मेरी सैलरी 2500 रियाल और मेरे बेटे की सैलरी 17 सौ रियाल है। कृपया करके आपसे विनती है कि मेरे जैसे गरीब के बारे में सोचे। मेरे पैर में चोट में लगी है और सारे पैसे मेडिकल खर्च और फुड बिल में जा रहा है। उसने आगे कहा कि अगर अगले कुछ महीने में मेरा इलाज नहीं हुआ तो मेरा पैर काटना पड़ेगा। वीडियो की मदद से शख्स ने इस भारत सरकार से मदद की अपील करते हुए इस मामले में दखल देने की मांग की है।

सुषमा स्वराज तक इस वीडियो के पहुंचते ही उन्होंने सिख शख्स को मदद का भरोसा दिया है। इसके कुछ देर बाद की रियाद स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट पर इस शख्स से संपर्क करने के लोगों से मदद मांगी है। वीडियो पोस्ट करने के दौरान इस शख्स की पहचान नहीं हो सकी थी। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दूतावास उस शख्स तक पहुंचने में कामयाब रहा या नहीं।

ट्रेंडिंग खबरे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-