मुंबई में 19 नवंबर को हुए एक कॉन्सर्ट में कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की थी। ए.आर. रहमान के साथ-साथ जय जेड और डिमी लोवाटो जैसी कई अंतरराष्ट्रीय मशहूर हस्तियां भी कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने पहुंची थी। इसी बीच बीजेपी के राज्य सभा सांसद सुभाष चंद्रा को इस कॉन्सर्ट के बारे में कुछ ट्वीट करना महंगा पड़ा है।

ट्वीट करने के बाद उन्हें सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्रॉल झेलना पड़ा। सुभाष चंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा था कि मैं ये देखकर दुखी हूं कि हमारा युवा कॉल्डप्ले में स्मॉकिंग कर रहा है, शराब पी रहा है और नाच रहा है। मेरा इनसे सवाल है कि क्या ये सब रबिंदर संगीत और बाकी कल्चर के बारे में जानते हैं?

इसके बाद उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि यह सही समय है जब हम अपने युवाओ के बीच किसी कॉल्डप्ले कॉन्सर्ट करने के बजाए अपने कल्चर को लोकप्रिय बनाने का काम करें।

देखें ट्वीट्स

इन 2 ट्वीट्स के बाद लोगों ने उन्हेें ट्रॉल करना शुरु कर दिया। कई लोगों ने सुभाष चंद्र का मोरल पुलिसिंग करने के लिए मजाक उड़ाया और उनकीआलोचना की।

https://twitter.com/UberBallack/status/800691812415471616

https://twitter.com/naveen09a1034/status/800691330905149441

सोशल नेटवर्किंग साइट पर ट्रॉल होने के बाद सुभाष चंद्रा ने सफाई पेश करते हुए कुछ और ट्वीट्स किए।

देखें ट्वीट्स