तुर्की में उस समय एक लाइव न्यूज शो के दौरान अजीब दृश्य देखने को मिला जब एक लावारिस बिल्ली एंकर के पास आकर खड़ी हो गई। अचानक से आई यह बिल्ली काफी देर तक एंकर के साथ ही बैठी रही। इतना ही नहीं, कैमरे से अनजान इस बिल्ली ने एंकर के लेपटॉप पर ही आराम फरमाया। बिल्ली की यह हरकत लोगों को काफी पंसद आ रही है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
दरअसल तुर्की में डेनिज्ली शहर के एक लोकल चैनल में एक लाइव न्यूज शो दिखाया जा रहा था। Good Morning Denizli नाम के इस न्यूज शो को एंकर कुदरैत Çelebioğlu पेश कर रहे थे। शो में वह सुबह की न्यूज अपडेट दे रहे थे, तभी अचानक एक बिल्ली आकर मेज पर खड़ी हो गई। इतना ही नहीं, थोड़ी देर मेज पर घूमने के बाद बिल्ली एंकर के लेपटॉप पर बैठ गई और आराम करने लगी।
Read Also: Video: चिड़ियाघर की स्टार है ‘चेन स्मोकर’ चिम्पांजी, दिन भर में पी जाती है एक पैकेट सिगरेट
हालांकि शो का एंकर लगातार न्यूज बोलता रहा। उसने मजाकिया अंदाज में बिल्ली के बारे में कहा, ” हमारे साथ अभी-अभी एक विशेष मेहमान जुड़ गए हैं।” काफी इंतजार के बाद एंकर को अपने स्टाफ से बिल्ली हटाने का अनुरोध करना पड़ा। जिसके बाद प्रोडक्शन टीम के लोगों ने सेट से लावारिस बिल्ली को हटाया। इस बिल्ली को Hüsnü नाम दिया गया है, जिसे चैनल स्टाफ के ही एक कर्मचारी ने रख लिया है। शो में दिखने के बाद यह बिल्ली काफी मशहूर हो गई है। ट्विटर पर डाली गई उसकी वीडियो को हजारों की संख्या में रिट्वीट और लाइक किया गया है। नीचे देखें वीडियो-

