Apple ने iPhone 14 Series को भारत सहित कई बाजारों में लांच कर दिया है। ऐप्पल ने चार नए आईफोन iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max समेत AirPods और घड़ियाँ लॉन्च किए हैं। Apple की इस लॉन्चिंग के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। हालांकि Apple के फाउंडर स्टीव जॉब्स की बेटी ईव जॉब्स ने भी मीम्स शेयर कर इस लॉन्चिंग का मजाक बनाया है।
Apple के फाउंडर स्टीव जॉब्स की बेटी ईव जॉब्स ने शेयर किया मीम्स
ईव जॉब्स ने इंस्टाग्राम पर एक मीम्स भी शेयर किया है। मीम्स में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स ठीक उसी तरह का नया शर्ट खरीद रहा है, जैसा कि उसने पहले से पहना हुआ है। मीम्स के कैप्शन में लिखा गया है, “iPhone 13 से iPhone 14 पर अपग्रेड करता हुआ मैं”। बता दें कि iPhone 13 और iPhone 14 की डिजाइन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। यही वजह है कि iPhone 14 की लॉन्चिंग पर मीम्स बनाये जा रहे हैं।
सोशल मीडिया आई मीम्स की बाढ़
Apple Iphone14 की लॉन्चिंग का मजाक उड़ाने वाली ईव अकेली नहीं हैं। सोशल मीडिया पर इस लॉन्च के बाद कई यूजर्स ने मजेदार मीम्स शेयर किए और देखते ही देखते यह ट्रेंड सोशल मीडिया पर छा गया। यूजर्स ने आईफोन 13 और आईफोन 14 की समानता को लेकर तंज कसा है। कई यूजर्स का कहना है कि आईफोन 13 से आईफोन 14 पर अपग्रेड करने का कोई मतलब ही नहीं है।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं ईव
ईव जॉब्स (Eve Jobs), सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम एकाउंट पर लाखों की संख्या में फॉलोवर्स हैं, जहां वो अपनी फोटोज और वीडियो अक्सर शेयर करती रहती हैं। उनकी एक्टिविटीज की जानकारी लोगों को उनके सोशल मीडिया हैंडल से मिलती रहती है। अब ईव ने मीम्स शेयर कर सुर्खियां बटोरी है।
Apple के फाउंडर स्टीव जॉब्स की बेटी ईव जॉब्स ने अपना कैरियर अपने पिता के बिजनेस के बजाय मॉडलिंग और घुड़सवारी में अपना कैरियर बनाया है और कामयाबी भी हासिल की है। 24 साल की ईव बेहद खूबसूरत होने के साथ ही एडवेंचर लवर भी हैं जिन्हें स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का भी काफी शौक है।