सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो वायरल हो रहा है। फोटो भेजने के साथ लोगों को उस फोटो में छिपे एक जानवर को ढूंढने के लिए भी कहा जा रहा है। फोटो देखकर उस जानवर को ढूंढ निकालना इतना आसान नहीं है। फोटो में एक घर से बाहर का दृश्य दिखाया गया है। फोटो में एक बड़ी सी खिड़की, दो कूड़ेदान और एक गेट दिख रहा है। इसके साथ ही कुछ और छोटा मोटा सामान भी रखा है। लेकिन कहीं भी जानवर दिखाई नहीं दे रहा। हां, अगर फोटो को बड़े ही ध्यान से देखा जाएगा, तब जाकर साफ तौर पर वह जानवर दिखेगा जो फोटो में छिपा है। दरअसल यह फोटो भ्रम पैदा करने वाली है। ऐसी ही कई फोटोज पहले भी सामने आई थीं। उनमें पेड़ पर बैठे उल्लू, शेर को ढूंढने के लिए कहा गया था। उनको भी ढूंढना इतना आसान नहीं था। चलिए आप इस फोटो में छिपे जानवर को तलाशने की कोशिश कीजिए। टाइम की कोई पाबंदी नहीं है। लेकिन अगर आप मेहनत करके थक गए हैं, तो हम आपको बता देते हैं कि फोटो में एक बिल्ली छिपी है जो कि आपको आसानी से दिखने वाली नहीं है। वह बिल्ली हरे रंग वाले कूड़ेदान के साइड में छिपकर बैठी है। अगर यकीन ना हो तो अब सिर्फ उस जगह पर फोकस करके देखिए-
