मैडिसन नाम की एक ट्विटर यूजर ने अपने बॉयफ्रेंड ट्रे बुकर के साथ कुछ फोटों खिंचवाईं और फिर उन्हें सोशल मीडिया पर डाल दिया। ट्विटर पर साझा की गईं फोटो में मैडिसन बुकर से मोटी लग रही हैं। इस पर एक 21 काब्बागे नाम की यूजर ने रिप्लाई किया। वाउ तुम इतनी मोटी हो इसके बाद भी तुम्हारा बॉयफ्रेंड तुमसे प्यार करता है। इसके ट्वीट पर मैडिसन ने रिप्लाई किया कि, किसी को न जानते हुए भी कोई किसी के लिए इतना अभद्र कैसे हो सकता है। मैडिसन की तारीफ करते हुए और काब्बागे को जवाब देते हुए बुकर ने लिखा, बेबी तुम मोटी नहीं हो, भगवान ने तुम्हें सिर्फ मेरे लिए बनाया है, तुम मेरे लिए बिल्कुल परफेक्ट हो। इसके बाद तो मैडिसन के ट्वीट पर लोगों के ट्वीट्स की लाइन लग गई। साल्गेर नाम की यूजर ने काब्बागे की बात को बकवास बताते हुए लिखा तुम दोनों रात बहुत अच्छे लग रहे थे। तुम्हें मोटी बताने वालों से तुम 10 गुना ज्यादा सुंदर हो।
ऐलाना नाम की यूजर ने लिखा यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग कभी भी दूसरों की वास्तविक खुशी को नहीं देखना चाहते हैं। तुम लोग बहुत सुंदर लग रहे थे। जॉय वेगास ने लिखा कि तुम बहुत सुंदर लग रही थीं। जॉय ने मैडिसन के बाल और स्किन की तरीफ की साथ ही लिखा कि तुम पिंक ड्रेस में बहुत संदर लग रही थीं। एक मेघान नाम की यूजर ने लिखा कि मैं तुमको नहीं जानती लेकिन तुम और तुम्हारी ड्रेस बहुत अच्छी लग रही थी। मैं उम्मीद करती हूं कि तुम दोनों ने अच्छा वक्त गुजारा होगा। एक हेर्षे नाम के यूजर ने लिखा कि जो लोग दूसरों से ईर्ष्या करते हैं उन्हें भी कभी कोई पसंद नहीं करता। तुम दोनों बहुत अच्छे लग रहे थे।
Prom with the loml ? pic.twitter.com/yiYHfQjWo4
— madison booker (@madisonfaithhh_) April 29, 2017
Don't see how people can be rude to people they don't even know pic.twitter.com/wx7cu7OGgp
— madison booker (@madisonfaithhh_) April 30, 2017
https://twitter.com/BookerTb0303/status/858541299351384065
एक ग्रुमपी नाम की यूजर ने लिखा कि तुम बहुत अच्छी लग रही थीं। लोगों को आपसे सीखना चाहिए कि असली खूबसूरती खुशी और आत्मविश्वास से आती है। एक यूजर ने लिखा कि यह कायर लोगों के लिए कहना आसान होता है। क्योंकि वह खुद से खुश नहीं होते। तुम सुंदर लग रही थीं मैडिसन। एक समवन नाम की यूजर ने लिखा कि कोई वजन से नहीं आपके प्यार से प्रभावित होता है। 29 अप्रैल से अब तक इस ट्वीट पर 7,000 से ज्यादा लोग रिप्लाई कर चुके हैं। वहीं 16,000 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

