बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म सुलतान ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड बनाती जा रही है। हालांकि यह किसी के लिए भी आश्चर्य वाली बात नहीं थी, क्योंकि ईद पर आने वाली सलमान की हर फिल्म इसी तरह कमाई करती है।

‘सुल्तान’ में निभाए गए उनके किरदार की लोग जहां खूब प्रशंसा कर रहे हैं। वहीं एक टेलीविजन डिबेट शो के दौरान सलमान की उम्र को लेकर मजाक बनाया गया है। शो के दौरान सलमान को दादा की उम्र का बताया गया। इसपर उनके पिता सलीम खान भड़क उठे और ट्विटर पर लगातार 3 ट्वीट पर जवाब दिया।

 

सलीम खान ने सलमान की उम्र का मजाक बनाने वालों को सलमान की फिल्म सुल्तान देखने की नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा, “सुल्तान में सलमान ने जो किया है वह एक दादा की उम्र का व्यक्ति भला कैसे कर सकता है। कुछ लोगों को दूसरों को निशाना बनाने में ज्यादा ही मजा आता है। लेकिन जो ये सुनकर भी आगे बढ़ता जाता है… वही सबसे बड़ा है।”