जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ इलाके में पाकिस्‍तान की ओर से एक और नापाक हरकत सामने आई है। सोमवार (1 मई) की सुबह पहले सीजफायर का उल्‍लंघन किया गया, जिसमें भारतीय सेना के दो जवान शहीद हुए। दोपहर में भारतीय सेना की उत्‍तरी कमान ने एक बयान जारी कर कहा कि सैनिकों के शवों के साथ बर्बरता की गई है। सेना ने बयान में कहा, ”1 मई 2017 को कृष्‍णा घाटी सेक्‍टर में नियंत्रण रेखा के निकट दो फॉरवर्ड पोस्‍ट्स पर पाकिस्‍तानी सेना की ओर से रॉकेट और मोर्टार फायरिंग की गई। साथ ही दो पोस्‍ट्स के बीच पैट्रोल ऑपरेटिंग पर बैट एक्‍शन भी किया गया। पाकिस्‍तानी सेना ने कायरानापूर्ण रवैया दिखाते हुए हमारे दो जवानों के शवों को क्षत-विक्षत कर दिया। पाकिस्‍तानी सेना का ऐसे नृशंस कृत्‍य का जल्‍द ही उचित जवाब दिया जाएगा।” यह खबर आते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्‍सा फूट पड़ा है। अधिकतर के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। पाकिस्तान को सबक ना सिखाने के लिए पीएम मोदी को इतने ट्रोल हुए कि ट्विटर पर #modiweakestPMever ट्रेंड करने लगा।

ट्विटर पर #modiweakestPMever हैशटैग के साथ लोगों प्रधानमंत्री मोदी की जमकर खिंचाई की है। यूजर्स पीएम से सवाल पूछ रहे हैं कि मनमोहन सिंह की सरकार में तो आप खूब चिल्लाते थे अब क्या हो गया आपको। देखिए ऐसे ही कुछ ट्वीट्स: