हिंदी न्यूज चैनल एनडीटीवी इंडिया पर एक दिन का बैन लगाए जाने को लेकर काफी विवाद हो रहा है। चैनल का कहना है कि उसने किसी तरह की गलत रिपोर्ट नहीं चलाई। पठानकोट हमले को लेकर जो रिपोर्ट सबने चलाई वही उन्होंने भी प्रसारित की। पत्रकारों की संस्था एडिटर्स गिल्ड और बीईए ने भी बैन की आलोचना की है और इसे हटाने की मांग की है। इसी बीच एनडीटीवी इंडिया के एंकर रवीश कुमार ने शुक्रवार को प्राइमटाइम में मूक कलाकारों के जरिए सरकार के फैसले पर तंज कसा। सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम की काफी तारीफ हो रही है। शो के बाद से टि्वटर पर इस संबंध में अलग-अलग हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। शु्क्रवार रात को रवीश कुमार ट्रेंड कर रहे थे। वहीं शनिवार सुबह #बागों_में_बहार_है ट्रेंड करने लगा।
बता दें कि रवीश कुमार ने कार्यक्रम के दौरान व्यंग्यात्मक रूप से ‘बागों में बहार है’ लाइन का इस्तेमाल किया था। सोशल मीडिया यूजर इस पर मजेदार और सरकार की आलोचना में ट्वीट कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग एनडीटीवी के विरोध में भी इस हैशटैग का इस्तेमाल कर रहे हैं। #बागों_में_बहार_है पर 18 हजार के करीब ट्वीट हो चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, ”#बागों_में_बहार_है नेता जी अपनी हरकतों से लाचार है, चल नहीं पायी जब चाय की दूकान, फर्जी राष्ट्रवादी का चोला ओठ बने नेता महान!”
एक अन्य ने लिखा, ”रवीश ने भक्तों का सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया,बिना बोले ही इतना बोल दिया भक्त घायल हो गए,मोदी स्ट्रेचर पर पड़े कराह रहे है #बागों_में_बहार_है।” एक अन्य ट्वीट के अनुसार, ”मोदी सरकार को क्राइम-वाइम से ज्यादा रविश कुमार का प्राइम-टाइम डेंजरस लग रहा है..!! #बागों_में_बहार_है।” एक यूजर ने लिखा, ”रविश कुमार के कल के शो के बाद एक कहावत याद आ गयी “सो सुनार की एक लुहार की” #बागों_में_बहार_है।”
Modi government after watching Ravish's prime time. ??
#बागों_में_बहार_है pic.twitter.com/pgUjpPB5Ye
— Amit Mishra (@Amitjanhit) November 5, 2016
कौन बनेगा करोड़पति” में पांच करोड़ का सवाल –
.
.
.
.
.
.
.
#बागों_में_बहार_है ?? ???— vishal (@Atheist_vishal) November 5, 2016
चाटुकारों की भरमार है व्यवस्था लाचार हे क्यों की
#बागों_में_बहार_है— Rushabh????♂️ Shah ?? (@rushabhshah341) November 5, 2016
ला जितने भी तेरे तीर कमान हैं बाकी ।।
मुझे डर कैसा जब मेरा ईमान है बाकी।।#RavishKumar #NDTVBanned #बागों_में_बहार_है— Khalid Hussain (@khalidmfp) November 5, 2016
ISI को पठानकोट में रेड कारपेट पे बुलाया मगर सवाल मत पूछो, #बागों_में_बहार_है
— Dr Safin ?? (@HasanSafin) November 5, 2016
छोड़छाड़ कर बीवी को…!!!
बैन करेंगे टीवी को…????#बागों_में_बहार_है #NDTVBanned— Khalid Hussain (@khalidmfp) November 5, 2016
रवीश कुमार के एक मासूम सवाल "बागों में बहार है?" ने "अच्छे दिन आ गए" का अलाप करनेवालों की बोलती बंद कर दी#बागों_में_बहार_है
— MEEZAN CHAND (@meezanmdchand) November 5, 2016
अथॉरिटी से सवाल नहीं करें
अथॉरिटी को मन्दिर में स्थापित कर रोज प्रसाद चढ़ाएं #बागों_में_बहार_है— अज्ञात (@bolna_mna_hai) November 5, 2016
अडानी अम्बानी इनका यार है
टाटा बोले तो यह अत्याचार हैमाल्या अबतक फरार है
केजरीवाल के नाम से ही बुखार है
.#बागों_में_बहार_है ….— Rahis Khan (@rahiskhan77) November 5, 2016
कोई शक नहीं #बागों_में_बहार_है।पर अगर रवीश को Mime ही जमा तो कथाकालि कलाकार ले आते।#JNU के डफलीबाज़ नक्सलियों को लाने की क्या ज़रुरत थी।
— SmartSeeti (@SmartSeeti) November 5, 2016
https://twitter.com/jayeshsanja/status/794821476427780100
That moment when #Modi ji gets asked #बागों_में_बहार_है?
[#RavishKumar #NDTVBan] pic.twitter.com/0M3YcuJSmB
— Dr. Prerna Bakshi (@bprerna) November 5, 2016