सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक रोमांटिक कपल ने ऐसी तस्वीर शेयर की है जिससे ट्विटर यूजर्स का सर चकरा गया है। ट्विटर यूजर्स समझ नहीं पा रहे हैं कि कपल ने इस तस्वीर को फ्रेंम उतारा कैसे? इंटरनेट की दुनिया में ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस कपल ने जिस तस्वीर को शेयर किया है पहली नजर में तो ये तस्वीर सामान्य नजर आ रही है लेकिन ध्यान से देखने पर तस्वीर असमान्य नजर आ रही है। तस्वीर में एक क्यूट सा कपल नजर आ रहा है जोकि एक दूसरे को गले लगाए हुए हैं। इसमें दोनों मुस्कुरा रहे हैं और प्रेम में हैं। लेकिन कपल की तस्वीर का पिछला हिस्सा जरूर आपका ध्यान आकर्षित करेगा। पहली नजर में आपको महसूस होगा कि कपल ने किसी मिरर के सामने खड़े होकर सेल्फी खींची है। लेकिन सेल्फी में लड़के के शरीर का पिछला हिस्सा नजर आ रहा है लेकिन क्यूट सी दिख रही लड़की का चेहरा सेल्फी के पिछले फ्रेंम में भी साफ तौर पर मुस्कुराता हुआ नजर आ रहा है। क्यों? दरअसरल मिरर के प्रतिबिंबित होने की वजह से सेल्फी के पिछले हिस्से में युवक का सिर नजर आ रहा है जबकि लड़की को मिरर ने प्रतिबिंबित नहीं किया। और इसी वजह से सेल्फी के पिछले हिस्से में भी लड़की का मुस्कुराता हुआ चेहरा नजर आ रहा है।
इस तस्वीर को ट्विटर यूजर एन्डी ने शेयर किया है (जिस ट्विटर यूजर ने इस सेल्फी को शेयर किया है वो खुद इसमें नहीं है।) एन्डी ने सेल्फी को केप्शन के साथ शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘I love my girlfriend even if she’s a Gemini है। ट्विटर शेयर किए जाने के बाद से इस तस्वीर को अबतक 50 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है।
बता दें कि बीते साल भी एक ऐसी ही सेल्फी वायरल हुई थी जिसमें एक कपल ने विंडो के सामने खड़े होकर एक सेल्फी खींची थी जिसमें युवक के साथ खड़ी एक लड़की विंडी में लगे शीशे में भी सामने की तरफ देखती हुई नजर आ रही थी जबकि सेल्फी में युवक उल्टा खड़ा हुआ नजर आ रहा है। पढ़े मजेदार ट्वीट।
i love my girlfriend even if shes a gemini ? pic.twitter.com/BXa7NTZOJ8
— andreé (@extracis) April 26, 2017
This is really creepy ?
— Maria J Solano ?? (@mjsunshine_) April 26, 2017
lol the joke is that geminis have "two faces" /personalities, they are the twin sign. this is a doctored photo playing off of that.
— gurns (@steeezepizza) April 27, 2017
— Beatriz La Bruja ? (@BeatrizlaBruja) April 27, 2017
https://twitter.com/IvyAlexuss/status/857405886578470913
https://twitter.com/ReverzeBass/status/857388518791716864
I AM TRIPPIN. THIS GIRL CAN REALLY BE. WATCHIN HER MANS BACK.
— pj ? (@enbyner) April 27, 2017
bro ima call you a priest pic.twitter.com/BNRykFbZ3p
— cyka blyat (@daniellamariahh) April 27, 2017
