Snake Viral Video: नाग-नागिन की हमने कई कहानियां सुनी होंगी, कई किस्से सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। नाग-नागिन पर कई काल्पनिक फिल्में भी बनी हैं। कुछ लोगों को इन कथा-कहानियों पर विश्वास भी होता है हालांकि वैज्ञानिक इन दावों को नकारते हैं। नाग-नागिन आधारित फिल्मों को देखने के बाद कुछ लोगों में सांपों को लेकर अंधविश्वास और बढ़ गया। Dolly Chaiwala Instagram: डॉली चायवाला का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक हुआ डिलीट, फॉलोअर्स निराश, क्या हो रही चर्चा?

सोशल मीडिया पर इससे बचा नहीं रहा, इन दिनों सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें अलग-अलग तरह के दावे किए जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक शख्स एक सांप के सामने आईना रखकर यह दावा कर रहा है कि नागिन अपने असली रूप में आ जाती है। शख्स का दावा है कि यह कोई सामान्य सांप नहीं बल्कि इच्छाधारी नागिन है। यह नागिन शीशा देखकर अपने असली रूप में आ जाती है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सांप के सामने आईना रख देता है, इसके बाद वह शीशे में खुद को देखकर थोड़ा तन जाती है फन फैलाकर चौड़ी हो जाती है और शीशे में खुद की इमेज देखकर रिएक्श दे रही है। वह खुद को फुफकारती है और डसने की कोशिश करती है। इसके पीछे एक तरह की रोशनी आ रही है जिससे नागिन पर चमक जैसा कुछ बन रहा है। ऐसा लग रहा है कि पीछे से कोई सांप पर फोकस कर टॉर्च की लाइट दिखा रहा हो। बैंकग्राउंड में नागिन का फेमस गाना बज रहा है। कुल मिलाकर माहौल पूरा फिल्मी है। हालांकि ईच्छाधारी नागिन जैसी कुछ नहीं है, यह वैज्ञानिकों का कहना है। तो यह बात गलत है कि आईना देखकर कोई नागिन अपने असली रूप में लौट आती है।

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @salman_pathan230 नामक यूजर ने शेयर किया है, इसे अबतक कोरोड़ों लोगों ने देखा है। कैप्शन में लिखा है – “कांच देखकर नागिन आई अपने असली रूप में।” यूजर ने इस वीडियो पर खूब कमेंट किए हैं, एक ने लिखा है “असल रूप में आई? मतलब पहले रीना रॉय बनकर घूम रही थी क्या?” दूसरे ने लिखा “तो पहले किस रूप में थी?” एक अन्य ताना मारते हुए कहा है कि इसलिए कहते हैं पढ़ाई लिखाई जरूरी है। एक अन्य ने मजे लेते हुए कहा है कि कैसी लग रही हूं नाग जी से मिलने जो जाना है। एक यूजर ने लिखा इसलिए कहा जाता है सांप आखिर सांप ही होते हैं। हालांकि एक ने दावा किया कि भाई हमने 30 साल पहले कई साल तक मणि वाला सांप देखा। मां पार्वती संग बाइक की सवारी करते हुए भगवान शिव बने शख्स का Video Viral, ‘जय बाबा’ के जयकारे लगाने लगे लोग

आप भी देखिए ये वायरल वीडियो-