एक मॉडल को फोटोशूट के दौरान सांप काट लेता है लेकिन उस मॉडल को तो कुछ नहीं होता उल्टा सांप ही जहर से मर जाता है। जी हां, जहर से। दरअसल, सांप जिस मॉडल को काटता है उसने ब्रेस्ट इंप्लांट करवा रखा होता है। वह सांप महिला के ब्रेस्ट पर ही काटता है। इससे मॉडल के ब्रेस्ट के अंदर भरा सिलिकन उस सांप के मुंह में चला जाता है जिससे उसकी वहीं मौत हो जाती है। जिस मॉडल के साथ यह घटना घटी उसका नाम ओरिट फॉक्स है। वह इजरायल की मॉडल है। अंग्रेजी वेबसाइट द सन के मुताबिक, ओरिट उस सांप को छेड़ रही थी जिससे वह चिढ़ गया। ओरिट बार-बार सांप को अपने मुंह के पास लाकर उसे खिलाने की कोशिश कर रही थी। शायद उसी से सांप नाराज हो गया था। ओरिट और सांप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि सांप ओरिट के ब्रेस्ट पर कांट कर वहीं चिपक जाता है। ओरिट उसे हटाने की कोशिश भी करती है लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिलती। ऐसे में वहां खड़े बाकी लोगों को उनकी मदद के लिए आगे आना पड़ता है। लोग उस सांप को वहां से हटाने में ओरिट की मदद करते हैं। लेकिन मिनटों के अंदर ही उस सांप की मौत हो जाती है। वीडियो में दिखाया गया है कि सांप के काटने पर ओरिट जोर-जोर से चिल्लाने लगती हैं। तब जाकर लोगों को उस हादसे के बारे में पता लगता है।

इस तरह की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

देखिए वीडियो

https://youtu.be/V2nAgeZEDzY