झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के ऑपरेशन थिएटर में सांप मिलने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सांप को सफाई कर्मचारी ने देखा था, उसने जैसे ही बॉक्स हटाया 7 फीट काले रंग का सांप दिखाई दिया। इसके बाद वह चिल्लाकर वहां से भागा, जानकारी होने पर OT ब्लॉक के कर्मचारी भी भागने लगे।
मामले में अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन थिएटर प्रभारी कनक श्रीवास्तव की सूचना पर वन विभाग की टीम को बुलाया गया, जिसने सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। सांप को पकड़ने के लिए सपेरे को काफी मशक्कत करनी पड़ी, आखिरकार एक घंटे के लगभग में उसे पड़कना संभव हो सका। सांप निकलने की खबर से कर्मचारी दहशत में हैं।
उन्होंने आगे बताया कि इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने ऑपरेशन थिएटर और उसके आसपास के क्षेत्रों में कड़ी सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। मेडिकल कॉलेज का यही ऑपरेशन थिएटर पिछले साल 15 नवंबर की रात भीषण आग लगने के कारण चर्चा में आया था, जिसमें लगभग 18 बच्चों की जान चली गई थी।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सचिन माहौर ने बताया कि मानसून के मौसम में अस्पताल परिसर में सांपों और अन्य जीव-जंतुओं के घुसने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘ऑपरेशन कक्ष में सांप मिलने की घटना के बाद एहतियाती कदम उठाए गए हैं और कर्मचारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।’’