Tamilrockers Leaks Sindhubaadh Full movie online to Download: तमिल फिल्म सिंधुबाद(Sindhubaadh) ऑनलाइन लीक हो गई है। फिल्म को लीक किया है तमिलरॉकर्स ने। इस पाइरेसी बेवसाइट से लोग इस फिल्म को डाउनलोड कर रहे हैं। डाउनलोड लिंक्स वायरल भी हो रहे हैं। सिंधुबाद में सुपरस्टार विजय सेतुपति और अंजली लीड रोल में हैं। फिल्म के लेखर और डायरेक्टर हैं एसयू अरुण कुमार। फिल्म 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये कोई पहला मौका नहीं है जब तमिल रॉकर्स ने किसी फिल्म को लीक किया हो। इससे पहले भी ये साउथ की फिल्मों को निशाना बनाता रहा है। तमिलरॉकर्स पहले साउथ की फिल्मों को ही लीक करने तक सीमित था लेकिन पिछले कुछ वक्त से उसने बॉलीवुड पर भी अपनी नजर डाल दी है। लीक को लेकर फिल्म मेकर्स ने पिछले साल कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था। कोर्ट ने भी तत्काल तमाम पाइरेसी वेबसाइट्स पर अंकुश लगाने और भविष्य में फिल्म लीक करने वाले को सजा का ऐलान किया था। हालांकि तमिलरॉकर्स जैसी पाइरेसी साइट्स पर इसका कोई असर पड़ता नहीं दिखा। पिछले सप्ताह रिलीज हुई शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह को भी तमिलरॉकर्स ने अगले ही दिन ऑनलाइन लीक कर दिया था। बॉलीवुड के अलावा ये हॉलीवुड की फिल्मों को भी लीक करता है। आलम ये है कि हाल के दिनों के लगभग सारे मशहूर टीवी शोज या फिर फिल्में इस पाइरेसी बेवसाइट पर मौजूद हैं।

कोर्ट के दखल और एंटी पाइरेसी कानून के होने के बावजूद भी तमिलरॉकर्स पर कोई असर नहीं पड़ रहा। तमिलरॉकर्स हर बार मूवी लीक करने से पहले अपना डोमेन एक्सटेशन चेंज कर लेता है।

बता दें कि सिंधुबाद को दर्शकों से ठीकठाक रेस्पॉन्स मिल रहा था। लेकिन अब जब ये फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है तो इससे प्रोड्यूसर्स को झटका लगना तय है।