सोचिए की अगर आप किसी भीड़भाड़ वाली जगह मौजूद है वहां गलती से पॉर्न चल जाए तो यह हालत होगी। इस शर्मनाक स्थिति से लोगों को गुजरना पड़ेगा। कुछ ऐसा ही चीन ने शॉपिंग सेंटर हुआ। लोग रोज की तरह शॉपिंग सेंटर पर खरीददारी करने मॉल गए थे और वह अपनी शॉपिंग में बिजी थे कि उसी दौरान शॉपिंग सेंटर में लगे हुए बिलबोर्ड पर पॉर्न फिल्म चल गई। इस देखकर हर कोई हैरान रह गया। बिग स्क्रीन पर चल रही फिल्म पर वहां से गुजर रहे सैकड़ों लोगों की नजर पड़ी। elPopular News के मुताबिक यह फिल्म इंजीनियर की गलती से चल गई जो कि इलेक्ट्रॉनिक बिलबोर्ड चेक कर रहा था। बेवजह उसने बिल बोर्ड को चेक करने के लिए पॉर्न मूवी चलाने का फैसला किया। चीन के निंगबो स्थित मॉल में हुई इस शर्मनाक घटना को देखने वाले लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। वह इस घटना से बेहद निराश थे।
पुलिस को इस बात की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने इसका ट्रांसमिशन बंद करवाया। जब सुरक्षाबलों ने जांच शुरू की तो उन्होंने पाया कि वह वीडियो एक कर्मचारी के कम्प्यूटर में मौजूद थी जो कि स्क्रीन की टेस्टिंग कर रहा था और वह अपने आप प्ले हो गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक शॉपिंग सेंटर ने इस घटना के लिए लोगों से माफी मांगी है और कहा कि उस कर्मचारी को बाहर कर दिया गया है, जिसकी वजह से यह सब हुआ था। साथ ही यब भी दावा किया कि इसके लिए इंजीनियर को आपराधिक मामलों का सामना करना पड़ेगा और उसके 6 साल की सजा भी हो सकती है।
गौरतलब है कि पिछले महीने अमेरिकी न्यूज चैनल ‘सीएनएन’ पर लगातार तक पॉर्न मूवी चलने का मामला सामने आया था। यह मामला रात को 11 बजे एंथनी बर्डन्स के शो के दौरान बोस्टन में हुआ। बताया जाता है कि इसमें सीएनएन की कोई गलती नहीं है। न्यू जर्सी के केबल टीवी प्रोवाइडर आरसीएन की वजह से ऐसा हुआ। खबर है कि बोस्टन में सीएनएन के टेलीविजन प्रोवाइडर ने सही सिग्नल दिया था लेकिन गलत बटन दबा दिया था। हालांकि जिस समय यह वीडियो प्रसारित हुआ वह प्राइम टाइम नहीं था। लोगों का कहना है कि पॉर्न चलने की गलती को सुधारने में आधे घंटे का समय क्यों लगा।
