मुंबई की लोकल ट्रेन नेटवर्क शहर में ट्रांस्पोर्ट की रीढ़ की हड्डी है। वहीं स्टेशन्स पर हमेशा ही कैसी भीड़ होती है जिसकी वजह से कई हादसे भी होते हैं यह बताने की जरूरत नहीं। वहीं मुंबई लोकल में एक और बड़ा हादसा होने से बच गया। मुंबई लोकल के ट्रैक पर एक महिला अंजाने में उतर आई। वहीं सामने से एक ट्रेन आ रही थी लेकिन ड्राइवर की समझदारी की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना मुंबई के चर्नी रोड स्टेशन की है। महिला अंजाने में ही ट्रैक पर पहुंच गई थी। ट्रेन को सामने से आता देखकर वह प्लैटफॉर्म पर चढ़ने की कोशिश करने लगी। वहीं ड्राइवर ने समय रहते ट्रेन रोक ली जिससे कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। वहीं इस घटना का वीडियो ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है। 46 सेकेंड का यह वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है और लोग ड्राइवर की खूब तारीफ कर रहे हैं।

देखें वीडियो

वायरल कमेंट्स