स्पेन में बुल फाइटिंग के दौरान एक शख्स की मौत हो गई है। जिस शख्स को सांड ने अपना निशाना बनाया है वह कोई नौसिखिया नहीं बल्कि इस खेल में अवार्ड जीत चुका विक्टर बैरियो था। 29 साल के बैरियो पर हमले के बाद लोग फटाफट उसको हॉस्पिटल लेकर भागे थे। बावजूद इसके वह नहीं बच सका। इस हमले के वक्त बैरियो की पत्नी भी स्टेडियम में ही मौजूद थीं। वह इस घटना से पूरी तरह टूट चुकी हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि सांड ने पहले बैरियो के पैर में सींग मारा। इससे वह गिर गया। इसके बाद सांड ने उसपर लगातार हमले किए। लोगों ने आकर उसको बचाने की कोशिश भी की, लेकिन सब नाकाम रहा। देखिए वीडियो-
https://youtu.be/2qOzNzwU0SA
वीडियो सोर्स: Youtube