महाराष्‍ट्र के नासिक से शिवसेना के लोकसभा सांसद हेमंत गोडसे की एक विवादित तस्‍वीर सामने आई है। इस तस्‍वीर में वे देवलाली के बार्न्‍स स्‍कूल के प्रिंसिपल जूलियन ल्‍यूक की शर्ट पकड़कर उन्‍हें घसीटते हुए नजर आ रहे हैं। यह सब पुलिसकर्म‍ियों की मौजूदगी में हुआ। हालांकि अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हुआ है कि सांसद ने विधायक के साथ ऐसा व्‍यवहार क्‍यों किया, मगर यह तस्‍वीर लोकल मीडिया और सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। हेमंत गोडसे इससे पहले अपने उपनाम को लेकर चर्चा में आए थे। जब उन्‍होंने लोकसभा और राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन को पत्र लिखकर कहा था कि उनकी जाति को असंसदीय शब्दों की सूची से हटाया जाए।

लोक सभा सचिवालय ने सांसद के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा था कि महात्‍मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के नाम से जुड़ी जाति गोडसे को लेकर कुछ गलती हुई है। पर इस विषय में अंतिम निर्णय लोकसभा और राज्यसभा के अध्यक्ष ही लेंगे।  हेमंत ने पत्र में लिखा था, ‘संसद के रिकॉर्ड में गोडसे शब्द को असंसदीय सूची में डाल दिया गया है। इस वजह से इस शब्द का प्रयोग कोई नहीं कर सकता। मुझे पता है कि ऐसा क्यों किया गया। लेकिन मैं संसद के नोटिस में इस बात को लाना चाहता हूं कि गोडसे मेरे पूर्वजों का सरनेम है। यह सरनेम हम सैकड़ों सालों से लगा रहे हैं। मैं हैरान हूं कि किसी सांसद का सरनेम असंसदीय कैसे हो सकता है। यह बिल्कुल सच है कि मेरा सरनेम गोडसे होना कोई गुनाह नहीं है। इसके अलावा मैं अपना सरनेम बदल भी नहीं सकता क्योंकि यह मेरी पहचान है।’

READ ALSO: अफ़ग़ानिस्तान ने संराष्ट्र को बताया- पाक उसके नागरिकों पर कर रहा है हमला, चला रहा है ‘अघोषित युद्ध’