सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज के बीच में तकरार तो अक्सर देखने को मिलती है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चलता है। मगर एक सेलिब्रिटी कोई ट्वीट करे और उसके जवाब में दूसरा सेलिब्रिटी ताना मारे, फिर चुटकुलों की सीरीज निकल पड़े, ऐसा कम ही होता है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ट्विटर पर एक व्हाट्सएप चुटकुला शेयर किया। उनके ट्वीट पर कई रिएक्शन भी आए। अभिनेता अनुपम खेर ने जवाब देते हुए तंज कसा, उसके बाद ट्विटर यूजर्स ने उस चुटकुले के ढेर सारे मजेदार वर्जन बना डाले। दरअसल, 5 मार्च को थरूर ने ट्वीट किया, ”व्हाट्सएप से: छोटी बच्ची ने पापा से पूछा, ”क्या सभी परीकथाएं ‘एक समय की बात है’ से शुरू होती हैं? पापा: नहीं, इन दिनों वे ‘मितरों’ से शुरू होती हैं।” पीएम नरेंद्र मोदी पर ली गई इस चुटकी को कई लोगों ने नोटिस किया।
अनुपम खेर ने चुटकुले को थोड़ा सा बदलते हुए लिखा, ”’व्हाट्सएप से: छोटी बच्ची ने पापा से पूछा, ‘एक समय की बात है’ का सबसे अच्छा उदाहरण क्या है? पापा: ‘कांग्रेस’ पार्टी!!!” खेर के इस जवाब के बाद ट्विटर पर लोगों ने इस चुटकुले के अपने-अपने वर्जन बनाने शुरू कर दिए। किसी ने अनुपम खेर के बालों का मजाक बनाया तो किसी ने कांग्रेस का।
देखें ट्विटर पर हुआ ये मजेदार वार्तालाप:
From WhatsApp: Little girl asks Dad,"Do all fairy tales begin with the words 'once upon a time'?Dad:"No.These days they begin with'Mitron'"
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 5, 2017
From WhatApp: Little girl asks Dad," What's the best description of 'once upon a time'? Dad: 'Congress' Party!!!" https://t.co/LfoN34zQid
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 5, 2017
From Whatsapp:Little Sikander asks Dad,"What's d best description of "once upon a time'?
Dad: "Hair"?https://t.co/eTTJ8jg3l6— Nida (@nidaedu) March 5, 2017
From WhatsApp: little girl asks dad, " what's the best description of savage ?
Dad: @AnupamPkher https://t.co/Psq071J6KV— Mr. लबाड़ (@Labaad_panti) March 5, 2017
@malviyamit @ShashiTharoor From Whatsapp What is the best description of Scam ? .Answer – Congress party
— vikas?? (@varanatvikas) March 5, 2017
From WhatsApp: Little girl asks Dad, Do Alibaba and Chaalis Chor exist?
Dad: Yes Beta they are all in Congress? @AnupamPkher @ShashiTharoor— Niraag® S ? (@niraag69) March 6, 2017
From Whatsapp: Little girl asks Dad," what's the best description of a "sycophant" ?
Dad: "Anupam Kher" https://t.co/Ler6Sefh34— Unknown (@MrA_1908) March 5, 2017
@ShashiTharoor Nailed it. ????. Best is that both are from whatsapp and the same girl is there with the same Dad.
— Govind kedia (@gautamsonic2001) March 5, 2017
@ShashiTharoor From Whatsapp : Band karo yeh bakchodi. Pyaar karo.
— Live.Love.Laugh (@DParwana) March 5, 2017
थरुर अपने समय के बेहतरीन वक्ता है। उनकी राजनीतिक विचारधारा से कई लोग इत्तेफाक नहीं रख सकते हैं लेकिन उपनिवेशवाद, राष्ट्रवाद जैसे मुद्दों पर जब बहस होती है तो उनका कोई सानी नहीं है। शशि थरुर जिन तर्कों और समझ के साथ अपना पक्ष रखते हैं वो विरोधी को भी उनका कायल बना देता है।
हाल ही में ब्रिटेन के टीवी चैनल, चैनल-4 से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने ब्रिटिश साम्राज्य अपनी तार्किक बुद्धि का फिर से परिचय दिया। शशि थरुर ने ब्रिटेन के बुद्धिजीवियों के समक्ष सवाल खड़ा किया और पूछा कि अंग्रेज अपने बच्चों को स्कूलों में साम्राज्यवाद के इतिहास के बारे में क्यों नहीं पढ़ाते हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें इतिहास का ज्ञान होना चाहिए। बकौल शशि थरुर, ‘यदि हमें ये पता नहीं है कि हमारा उदगम कहां से हुआ है, तो आप जिस ओर जा रहे हैं, उसके बारे में तय कैसे करेंगे।’
