अफ्रीका महाद्वीप के देशों से आए लोगों पर हाल ही में हुए कथित हमले की घटनाओं के बाद विदेश मंत्रालय बेहद एक्‍टिव हो गया है। विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने न केवल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्‍च‍ित करने की बात कही, बल्‍क‍ि वे खुद इस पूरे मामले पर नजर रख रही हैं। इसी क्रम में उन्‍होंने टि्वटर पर एक भावनात्‍मक अपील की। उन्‍होंने सोशल मीडिया यूजर्स से कहा, ‘अगली बार जब आप किसी अफ्रीकी नागरिक से मिलें तो उससे हाथ मिलाएं और कहें, इंडिया लव्‍स यू। प्‍लीज रिट्वीट करें।’

READ ALSO: ईरानी प्रेसिडेंट से मुलाकात के दौरान ऐसे लिबास में नजर आईं सुषमा स्‍वराज, सोशल मीडिया के निशाने पर

सोशल मीडिया ने उड़ाया मजाक
सुषमा के इस ट्वीट के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया। कुछ ने लिखा कि अफ्रीका कोई देश नहीं है। वहीं, उनकी अपील के बहाने कुछ ने चुटकी लेनी शुरू कर दी। किसी ने आप नेता अाशुतोष को तो किसी ने पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर जॉन्‍टी रोड्स को ‘इंडिया लव्‍स यू’ लिखा। कुछ ने सुषमा पर राजनीतिक कटाक्ष भी किया।