बुधवार को पटना में जब उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सुरक्षा गार्ड तथाकथित तौर पर एएनआई के पत्रकार की पिटाई कर रहे थे, उसी वक्त दूसरा पत्रकार हंस रहा था। हंसते हुए उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, “पत्रकार व पत्रकारिता जगत के लिए सोचने लायक दृश्य।..हम कहाँ जा रहे हैं..हम कहाँ आ गए हैं। हमें एकजुट होना चाहिए अब।” एक अन्य ने लिखा है, “अगला नम्बर उसी हँसमुख का होगा।”
एक महिला यूजर ने प्रतिक्रिया दी है, “पत्रकार पिट रहा है और आप फुटेज बना रहे हैं…निंदा ..कड़ी निंदा नहीं करूंगी बल्कि उपमुख्यमंत्री के पीछे पापाराज़ी लगा दूंगी… ठीक नहीं हुआ ये… मुझे तेजस्वी के गुंडों से नहीं फुटेज बना रहे लोगों पर शर्म आ रही है…।” एक दूसरे पत्रकार ने लिखा है, “तेजस्वी का देखना तो ठीक, लेकिन कुछ सीनियर जर्नलिस्ट हँसते हुए तमसा देख रहे थे ऐसा वायरल हो रहा है।”
एएनआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में डिप्टी सीएम के सुरक्षाकर्मी पत्रकारों के साथ कथित तौर पर मारपीट और उनका कैमरा छीनते हुए नजर आ रहे थे। खबर के अनुसार घटना तब घटी जब तेजस्वी कैबिनेट बैठक में हिस्सा लेने के बाद विधानसभा से बाहर आ रहे थे। सुरक्षाकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई के पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की की और कथित तौर पर मारपीट भी की। इस आरोप के जवाब में तेजस्वी यादव ने आज जवाबी वीडियो जारी किया है।
ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए तेजस्वी ने मीडिया पर भी तंज कसा है और लिखा है, “देखिए बिहार में लालू के बेटे की गुंडागर्दी।” दरअसल, तेजस्वी ने जवाबी वीडियो जारी कर उन आरोपों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि उनके सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों को पीटा है। तेजस्वी द्वारा जारी वीडियो में दिखाया गया है कि जब तेजस्वी यादव मीडिया से बात कर रहे थे, तभी कुछ मीडिया वाले उनके सुरक्षाकर्मी को पीट रहे हैं।
पत्रकारों की पिटाई का वीडियो:
तेजस्वी ने जारी किया जवाबी वीडियो:
See, how Lalu's son spreading Gundagardi in Bihar? pic.twitter.com/mTrcKQLwBK
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 13, 2017