तुर्की में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां 16 साल के एक लड़के ने 13 साल की अपनी गर्लफ्रेंड को किस कर दिया तो यह अपराध हो गया और अदालत ने भी किशोर को इसके लिए साढ़े चार साल की सजा सुना दी। तुर्की के दक्षिणी प्रांत अंतल्या की यह घटना है, जहां की एक स्थानीय अदालत ने किशोर को यौन शोषण रोकने संबंधी कानून के तहत यह सजा सुनायी है। खबर के अनुसार, एक ही स्कूल में पढ़ने वाले किशोर ने स्कूल परिसर में ही अपनी गर्लफ्रेंड को गले लगाया और फिर उसे किस कर दिया। यह पूरी घटना किशोर के साथियों द्वारा अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली गई। जिसे बाद में छात्र इसे अन्य छात्रों के साथ शेयर कर रहे थे। इसी दौरान स्कूल टीचर ने इसे देख लिया और इसकी सूचना स्कूल पुलिस को दे दी।
बता दें कि स्कूल पुलिस तुर्की में हाल ही में प्रभाव में आयी है। आमतौर पर इस स्कूल पुलिस का गठन स्कलों में छात्र-छात्राओँ की सुरक्षा और ड्रग डीलिंग रोकने के साथ ही स्कूल बस ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए गठित की गई है। इसी स्कूल पुलिस ने लड़की को किस करने वाले छात्र को अदालत में पेश किया। तुर्की के एक अखबार हुर्रियत की खबर के अनुसार, आरोपी किशोर की पहचान जुहाल मर्व ओफिदान के रुप में हुई है। आरोपी किशोर की वकील का कहना है कि वह इस सजा के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करेंगी। वहीं इस मामले में वीडियो बनाने और शेयर करने वाले 5 छात्रों को भी आरोपी बनाया गया था। हालांकि इन पांचों छात्रों को अदालत ने रिहा कर दिया।
रिहा किए गए छात्र के एक वकील दोषी करार दिए गए छात्र के बचाव में उतर आए हैं। वकील ने कहा कि “मैं इस बात से बेहत अचंभित हूं कि यह मामला इस स्थिति तक पहुंच गया है। यदि फैसला बरकरार रखा जाता है तो छात्र को साढ़े चार साल के लिए जेल जाना होगा। ऐसे में उसका अपराधिक रिकॉर्ड बन जाएगा और भविष्य में वह कभी भी कोई सरकारी अफसर, वकील आदि नहीं बन सकेगा। क्या इसके लिए इतनी सजा होनी चाहिए? यह बहस का विषय है।”