बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म रेस-3 के प्रमोशन में बिजी हैं। सलमान और रेस-3 की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस कई टीवी शो में जाकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में दोनों फिल्म स्टार रियलिटी डांस शो ‘डांस दीवाने’ में गए थे, जहां दोनों ने प्रतियोगियों के साथ जमकर मस्ती की। सलमान खान ने भी बहुत से डांसर्स से बात की और उनके साथ स्टेज पर डांस भी किया। डांस दीवाने में आई एक लड़की के डांस के सलमान खान भी दीवाने हो गए। उन्होंने लड़की के डांस की तारीफ भी की और उसके साथ स्टेज पर डांस भी किया। सलमान के इसी डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी वायरल हो रहा है। कुछ लोग उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक इंस्टाग्राम यूजर ने सलमान के डांस पर कमेंट कर कहा कि क्या वो नशा करके आए हैं?
इसके अलावा जब जैकलीन ने डांसर से सवाल किया कि वो आगे क्या बनना चाहती हैं, तो उसने जवाब दिया कि वो डांसर और कोरियोग्राफर बनना चाहती है। इस पर सलमान ने चुटकी लेते हुए कहा कि अच्छा हुआ उन्होंने एक्टर नहीं कहा, नहीं तो जैकलीन को चिंता हो जाती।
बता दें कि सलमान खान स्टारर रेस 3 के ट्रेलर रिलीज के बाद एक के बाद एक 3 गाने रिलीज हुए। ‘हीरिए’ में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीस दोनों मिलकर डांस फ्लोर में कमाल का डांस करते दिख रहे हैं। गाने में जैकलीन कापोल डांस भी है। वहीं दूसरे गाने ‘सेलफिश’ में जैकलीन सलमान खान और बॉबी देओल ट्राएंगल रोमांस करते दिख रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बहुत पसंद आया। वहीं सलमान की फिल्म के गानों को भी दर्शक खूब एंज्वॉय कर रहे हैं। हीरिए, सेलफिश और अल्लाह दुहाई है गाना रिलीज होने के बाद इस फिल्म की स्टार कास्ट काफी खुश हैं और जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं।
