रियो ओलंपिक 2016 में भारत को कांस्य पदक दिलवाने वाली साक्षी मलिक को बहुत दिन बाद अपनी पंसद का खाना मिला। उस खाने को खाते हुए साक्षी ने एक फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की। उस फोटो में साक्षी मलिक ने दिखाया है कि वह रियो की तैयारी शुरू करने से पहले ब्रेकफास्ट में क्या खाया करती थीं। दरअसल, किसी भी बड़े इवेंट की तैयारी करते वक्त हर खिलाड़ी को एक स्पेशल डाइट फॉलो करनी होती है। उस डाइट में उसे ऐसी कई चीजें शामिल करनी पड़ती हैं जो उसे पसंद ना हों और कई ऐसी छोड़नी पड़ती हैं जो उसे बेहद पसंद हों। साक्षी मलिक ने जो फोटो शेयर किया है उसमें वह ब्रेकफास्ट कर रही हैं। फोटो के साथ उन्होंने लिखा, ‘एक पूरा ब्रेकफास्ट, मैंने तुम्हें काफी मिस किया।’
जीतने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान 23 साल की साक्षी ने बताया था कि उन्होंने आलू के पराठों को भी काफी मिस किया था। उन्होंने कहा था, ‘ऐसा लग रहा है कि ना जाने कब से मैंने आलू के परांठे और कढ़ी चावल नहीं खाए हैं। मैं सिर्फ तरल पदार्थों पर ही थी। लेकिन अब मैं आराम से कुछ भी खा सकती हूं।’
साक्षी मलिक के अलावा रियो ओलंपिक 2016 में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वालीं पीवी सिंधू को भी डाइट चार्ट फॉलो करना पड़ा था। पीवी के कोच पुलेला गोपीचंद ने उनके सिल्वर जीतने के बाद बताया था कि पीवी को आइस क्रीम, मीठा दही और कई चीजों की मनाही थी। साक्षी मलिक से पहले ऑस्ट्रेलिया की बैडमिंटन खिलाड़ी सावन सेलेविंग ने भी एक फोटो शेयर किया था। उस फोटो में वह McDonald के बहुत सारे बर्गर खाती दिख रही थीं।
Read Also: एअर इंडिया ने साक्षी मलिक को की बिजनेस क्लास की दो टिकटों की पेशकश
