टेस्ट और वनडे सीरीज में बांग्लादेश को आसानी से पटखनी देने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने टी20 फॉर्मेट में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। पहले दो टी20 मैच ब्लोएमफोंटीन में होने हैं। पहले मैच में टॉस जीतकर मेजबानों ने बैटिंग का फैसला किया। मगर क्रीज पर हाशिम अमला और ‘हाशिम अमला’ को देखकर लोग चौंक गए। कंफ्यूज मत होइए, अमला दो शरीर के साथ ओपनिंग के लिए नहीं पहुंचे थे, बल्कि उनके पार्टनर क्विंटन डि कॉक ने उनकी जर्सी पहनकर ओपनिंग करनी चाही। जब दोनों ने एंट्री ली तो दर्शक थोड़ा कंफ्यूज नजर आए, मगर कमेंटेटर्स ने कुछ ही देर में राज खोल दिया। डि कॉक की जर्सी खो गई थी जिसके बाद उन्हें अमला की जर्सी से काम चलाना पड़ा। मैच में दक्षिण अफ्रीका की तूती बोली मगर ट्विटर पर ‘हाशिम अमला’ की ही चर्चा होती रही।
दो टी-20 मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस चोटिल होने के कारण बाहर हैं। उनके स्थान पर टीम की कमान जेपी ड्युम्नी के सौंपी गई है। सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में ड्वेन प्रिटोरियस को शामिल किया गया है। पहले मैच में डुमिनी की टीम ने 20 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रही है। अभी दक्षिण अफ्रीका की नजरें रविवार को होने वाले दूसर टी20 में जीत दर्ज कर पूरे बांग्लादेशी दौरे का सूपड़ा साफ करने पर होंगी।
ट्विटर पर ‘हाशिम अमला’ की चर्चा:
I'm late, why is de Kock wearing Amla's jersey?
— Nhlanhla Ⓜabaso (@_NhlanhlaMabaso) October 26, 2017
#SAvBAN de kock's jersey is allegedly been stolen…i mean by who how like it doesn't make sense
— Theo_bae (@Theodrinephala2) October 26, 2017
Amla is Out. But still batting.
(de Kock playing with Amla' jersey)#SAvBAN— Tom Chandler ⚓️ (@SrJ1911) October 26, 2017
De Kock is wearing jersey number 1, I thought that was Amla's number #SSCricket #SAvBAN
— Lucky Sizwe (@Luckybiyela) October 26, 2017
Two Amla's'batting… For a minute I thought Amla was left handed lol. De Kock is wearing Amla jersey.
— Mpho Mokoena (@fussball21) October 26, 2017
दक्षिण अफ्रीका टीम : जेपी ड्युम्नी (कप्तान), हाशिम अमला, फरहान बहरादीन, क्विंटन डी कॉक, अब्राहम डिविलियर्स, रोबी फ्रेलिंक, बेयुरान हैंड्रिक्स, डेविड मिलर, मंगालिसो मोशेले, डेन पीटरसन, आरोन फांगीसो, एंडिले फेलुक्वायो, ड्वेन प्रिटोरियस और तबरेज शामसी।

