बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख को अपने को-एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को ट्रोल करना महंगा पड़ गया है। सिद्धार्थ के जवाबी हमले ने रितेश की बोलती बंद कर दी है। सोशल मीडिया में दो दोस्तों की ये आपसी ट्रोलिंग उनके फैंस को भी हंसने का मौका दे रही है। दरअसल हुआ ये कि रितेश देशमुख ने सिद्धार्थ की एक सेमी न्यीड फोटो अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कर उन्हें ट्रोल किया।

रितेश ने सिद्धार्थ की जो फोटो पोस्ट की वह उनके मॉडलिंग के दिनों की है। इस तस्वीर में सिद्धार्थ सिर्फ सिल्वर कलर के शॉट्स में दिख रहे हैं। उनके साथ कोई महिला मॉडल भी तस्वीर में नजर आ रही हैं। इस फोटो को पोस्ट करते हुए रितेश ने लिखा था- ‘हाय मैं #Marjaavaan @SidMalhotra – ufffff ये तो posing की height हो गयी!!!!। इतना ही नहीं सिद्धार्थ को ट्रोल करने के लिए रितेश ने अपने ट्वीट में तारा सुतारिया और रकुल प्रीत को भी टैग किया और एक्सपर्ट कमेंट मांगा।

 

रितेश देशमुख द्वारा अपनी ऐसी ट्रोलिंग देख सिद्धार्थ से भी नहीं रहा गया। सिद्धार्थ भी रितेश की अजीब सी एक तस्वीर निकाल कर लाए और ट्विटर पर शेयर कर दिया। इस तस्वीर में रितेश भी शर्टलेस दिख रहे हैं। उनके मुंह में एक बॉल भी है। जवाबी फोटो शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने लिखा- Haaye main “darr” jaawaan!!! @Riteishd yeh “height” toh main match nahi kar paunga.

 

सिद्धार्थ के इस करारे जवाब पर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ के फैंस लिख रहे हैं कि आपने अपने दोस्त को क्या सटीक जवाब दिया है। रितेश भी सिद्धार्थ के इस जवाबी हमले के कायल हो गए। रितेश ने इस फोटो को रिट्वीट करते हुए लिखा- मेरा मुंह बंद है वर्ना मैं कुछ बोल देता।

 

बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख को-एक्टर्स होने के साथ ही बहुत अच्छे दोस्त भी हैं। दोनों ने एकता कपूर की सुपरहिट फिल्म एक विलेन में साथ काम किया है। अब ये दोनों एक बार फिर से मरजावां में साथ काम कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी।