ऋषि कपूर ट्विटर पर काफी एक्टिव है। ट्विटर पर अपनी बात ऋषि बेहद खुल कर लिखते हैं। कई बार ऋषि बत्तमीजी कर रहे दूसरे यूजर्स को फटकार लगाने से भी पीछे नहीं हटते। इस तर्ज पर ऋषि कपूर ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल बदल दी है। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि ट्रोल्स और गाली देने वाले दूर रहे नहीं तो ब्लॉक कर दिए जाएंगे। 64 साल के ऋषि पिछले दिनों ट्विटर पर एक यूजर्स ने भिड़ गए उन्होंने कहा कि गाली देने वाले को वो उसी की भाषा में जवाब देना जानते हैं। ऋषि ने बुधवार को ट्वीट करके लिखा कि, “भविष्य के नए ट्रोल्स और गाली देने वालों के लिए नई चेतावनी बॉयो, समझदार दोस्त नजरअंदाज करें। चलो फन वर्ल्ड में जीए। ऋषि ने ये ट्वीट किया। अब उनकी नई जानकारी है कि, ” ट्रौल्स और गाली देने वालों कोशिश भी मत करना, तुम गाली खाओगे और ब्लॉक भी किए जाएओ। धैर्य की भी हद होती है। साथ ही ऋषि ने अपनी प्रोफाइल भी बदल ली है। नई प्रोफाइल में ऋषि ने औरंगजैब फिल्म की पिक्चर लगाई है जिसमें वो हाथ में पिस्तौल लिए नजर आ रहे हैं।

हाल ही में ट्विटर पर ऋषि कपूर ने एक शॉर्ट क्विज किया जिसमें उन्होंने कुछ सवाल यूजर्स से पूछे जिनके जवाब बाद में वह खुद भी बताते जा रहे थे। ऋषि ने पूछा कि वह कौन सी बात है जो कि ऋषि कपूर और करण जौहर में कॉमन और एक जैसी है? एक यूजर ने जवाब के तौर पर लिखा कि इन दोनों ने ही पिता के नाम के बाद बेटों का नाम लिखा है।

ऋषि को जवाब पसंद आया और उन्होंने इसकी तारीफ करते हुए लिखा कि यही जवाब है। लेकिन शायद ट्विटर पर लोग ऋषि कपूर से नहीं उलझें ऐसा कम ही होता है। थोड़ी ही देर बार ऋषि कपूर को रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने लिखा- सेलिब्रिटी होने के बावजूद बेवकूफी के साथ दूरी बनाए रखना। इस पर ऋषि कपूर भड़क गए और उन्होंने उसी भाषा में जवाब दिया।