बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर आए दिन सोशल मीडिया पर अपने बयानों या फिर किसी ना किसी एक्टिविटी को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। कई बार तो अपने ट्वीट्स के चलते ऋषि कपूर ट्रोल भी हुए हैं। ऐसा ही एक बार फिर से होता दिख रहा है। इस बार ऋषि कपूर ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर को लेकर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल मंगलवार को धनतेरस के दिन बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने ट्विटर पर अपनी डीपी चेंज की। ऋषि कपूर ने जो अपनी नई डीपी लगाई है उसमें उनका लुक किसी मुस्लिम शख्स की तरह है। इस प्रोफाइल पिक्चर को ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए लोगों को बताया भी कि ये उनकी नई प्रोफाइल पिक है। इस तस्वीर को ट्वीट करते ही ऋषि कपूर ने यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।
#NewProfilePic pic.twitter.com/piLxfE9gd0
— Rishi Kapoor (@chintskap) October 16, 2017
बहुत से यूजर्स ने ऋषि कपूर के इस नए लुक की जमकर तारीफ की तो वहीं कुछ ऐसे यूजर्स भी रहे जो सांप्रदायिक कमेंट्स करने लगे। ऐसे यूजर्स ने लिखा कि अब पूरी तरह से आप तैमूर खान के नाना लग रहे हो। आपको बता दें कि तैमूर ऋषि कपूर की भतीजी करीना कपूर के बेटे का नाम है। करीना ने सुपरस्टार सैफ अली खान से शादी की है। कुछ यूजर्स ने ये भी लिखना शुरू कर दिया कि आप दिवाली के मौके पर ईद मनाने की तैयारी कर रहे हैं क्या।
https://twitter.com/satyamiyer/status/920158105194786817
Now u are the perfect grandfather of 'Taimur Khan'.
— Pulkit (@lahotipulkit) October 16, 2017
Razaai-Kambal bechne ka plan hai kya sardi mein?
— Rofl Gandhi 2.0 ? (@RoflGandhi_) October 17, 2017
Wah kya baat hai beta Muslim ladki ke sath gum raha hai papa muslim aavtar me Pakistan shift Ho rehe Ho kya? ? ???????
— Priya k Dhanda (@priyapucchu) October 16, 2017
Never knew Just a beard can incite such hatred!
— Surabhi Choudhary (Modi ka parivar) (@chsurabhi) October 16, 2017
https://twitter.com/TweetZaade/status/920194923256864769
https://twitter.com/real_hashmi/status/920010324450844672
https://twitter.com/Baaptera420/status/920185394934661120
आपको बता दें कि ऋषि कपूर ने जिस तस्वीर को अपनी नई प्रेफाइल पिक्चर बनाई है वो उनकी नई फिल्म का लुक है। इस फिल्म का नाम मुल्क है और फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा हैं।