क्या आप जानते हैं कि इस साल के ओलंपिक में ऐतिहासिक क्या रहा है? ऐतिहासिक यह नहीं है कि यह पहली बार है कि किसी साउथ अमेरिकन सिटी में ओलंपिक का आयोजन किया गया है। ऐतिहासिक बात यह भी नहीं है कि यह इस साल का सबसे बड़ा खेलगाँव है। अरे भाई इस साल का ओलंपिक ऐतिहासिक इसलिए है क्योंकि अमेरिकी ओलंपिक दल की खिलाड़ी इबतिहाज मुहम्मद ने इस बार हिजाब पहनकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। हिजाब पहनकर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली इबतिहाज अमेरिका के इतिहास की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। मैच के बाद उन्होंने कहा, ”कई लोग इस बात पर यकीन नहीं करते कि मुस्लिम महिलाएं खेलों में हिस्सा ले सकती हैं। मैं पहले से स्थापित इस धारणा को खत्म करना चाहती हूं” उन्होंने कहा, “मुझे लगता है उनके शब्द काफी खतरनाक हैं। मैं एक अफ्रीकन- अमेरिकन हूं। मेरा और कोई दूसरा घर नहीं है। मैं यहां पैदा हुई हूं यही मेरा घर है। मुझे लगता है खेलों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मेरा प्रयास मुस्लिम समुदाय को देखने की लोगों की सोच में बदलाव लाएगा।”
गौरतलब है कि मुस्लिम देशों में महिलाओं की वेशभूशा और उनके लिए नियम कायदे कानून काफी सख्त हैं। इस पर तंज कसते हुए पवन दुरानी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है जिसमें यह दिखाया गया है कि ईरान रियो ओलंपिक को कैसे कवर करेगा। इस वीडियो में खेल के दौरान छोटे कपड़े पहन कर खेलती महिलाओं के अंगों को सेंसर कर दिया गया है। यह वीडियो बेहद हास्यास्पद है। इतना कि देखने के बाद आप भी इसे शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे।
Iran TV channel covering the #Rio2016 #Olympics pic.twitter.com/mdaipnTADk
— Kolahoi (@PawanDurani) August 16, 2016