पत्रकार अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी चैनल ने एक हिंदी न्यूज चैनल के पत्रकार को गुंडा कहने के मामले में बुधवार (10 जनवरी, 2017) देर रात माफी मांगी है। इसके लिए टीवी ने खुद फुल स्क्रीन पर चैनल का ‘माफीनामा’ ऑन एयर किया। इसमें लिखा गया कि अंजाने हुई इस गलती के लिए वह माफी मांगते हैं। ये जानकारी खुद एबीपी न्यूज ने ट्वीट पर शेयर की है। ट्वीट में लिखा गया, ‘रिपब्लिक टीवी ने एबीपी न्यूज से माफी मांगी। रिपब्लिक टीवी ने जिग्नेश मेवाणी की रैली में एबीपी न्यूज संवाददाता जैनेंद्र कुमार को गुंडा बताया था।’
दरअसल बीते मंगलवार को दलित नेता और गुजरात से विधायक बने जिग्नेश मेवाणी ने रैली की थी, जिसे सभी चैनल कवर कर रहे थे। इस दौरान रिपब्लिक टीवी ने लाइव प्रसारण के दौरान स्क्रीन पर लाल घेरा बनाकर कुछ लोगों को गुंडा बताया था। लाल घेरे में तब एबीपी न्यूज के सीनियर पत्रकार जैनेंद्र कुमार भी थे। बाद में पत्रकारों को गुंडा बताने पर एपीबी ने रिपब्लिक से माफी की मांग की थी। रिपोर्ट के अनुसार एबीपी ने कहा था कि अगर माफी नहीं मांगी गई तो चैनल के खिलाफ मानहानि का केस किया जाएगा। इसपर रिपब्लिक ने मंगलवार रात करीब दस बजे अपनी गलती के लिए माफी मांगी है।
[jwplayer A52WHMUp-gkfBj45V]
गौरतलब है कि 9 जनवरी को वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवाणी की संसद मार्ग पर हुंकार रैली थी। इसमें विभिन्न पत्रकार और टीवी चैनलों के रिपोर्टर पहुंचे थे। इस दौरान रिपब्लिक चैनल की पत्रकार शिवानी गुप्ता भी वहां थीं। इस दौरान रैली में मौजूद कुछ लोगों ने कथित तौर पर रिपब्लिक टीवी के विरोध में नारे लगाए। शिवानी गुप्ता ने भीड़ पर कथित तौर पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया। महिला पत्रकार ने आरोप लगाया कि रैली में आए कुछ लोगों ने उनके साथ बदतमीजी करने के साथ-साथ आपत्तिजनक कमेंट भी किए।
हालांकि पुलिस ने रिपब्लिक टीवी पत्रकार को भीड़ से बाहर निकाला। जिसके बाद रिपब्लिक टीवी पर रैली की फुटेज दिखाई गई। जिसमें एबीसी न्यूज के रिपोर्टर को लाल घेरा बनाकर उन्हें गुंडा बताया गया। इस घटना से नाराज एबीपी ने चैनल से माफी की मांग की थी।
[jwplayer czJiKpOg-gkfBj45V]
रिपब्लिक टीवी ने ABP NEWS से माफी मांगी, रिपब्लिक टीवी ने जिग्नेश मेवाणी की रैली में ABP न्यूज संवाददाता जैनेंद्र कुमार को गुंडा बताया था pic.twitter.com/60cXVGJTs4
— ABP न्यूज़ हिंदी (@abpnewshindi) January 10, 2018

