भारतीय मीडिया के जाने-माने और टाइम्स नाऊ (Times Now) के पूर्व एडिटर इन चीफ अरनब गोस्वामी का टीवी चैनल रिपब्लिक टीवी शनिवार (6 मार्च) को लॉन्च हो गया। अरनब गोस्वामी ने पहले दिन पहले शो में देश के जाने-माने राजनेता और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर खुलासा किया। अरनब ने अपने शो में लालू यादव और माफिया डॉन मोहम्मद शहाबुद्दीन (आरजेडी के पूर्व सांसद) के बीच रिश्तों का खुलासा किया। रिपब्लिक द्वारा जारी किए गए टेप्स में खुलासा किया गया है कि लालू प्रसाद यादव फोन पर शहाबुद्दीन के साथ बात कर रहे हैं, जिसमें दोनों के बीच अप्रैल 2016 में हुए दंगों को लेकर चर्चा हुई। इस बात का खुलासा होने पर बिहार के सुशासन और राज्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किए जा रहे हैं। इसके साथ ही उनसे पूछा जा रहा है कि क्या वह यह सब सामने आने के बाद आरजेडी से गठबंधन खत्म करेंगे।

रिपब्लिक लॉन्च होने के साथ ही सोशल मीडिया ट्रेंडिंग में शामिल हो गया है। ट्विटर पर #May6WithArnab, #Republic, Lalu और Nitish Kumar टॉप ट्रेंडिंग में शामिल हैं। इसे लेकर लोगों की ओर से प्रतिक्रिया भी आ रही है। जहां चैनल की लॉन्चिंग पर #May6WithArnab और #Republic हैशटैग से लोग चैनल के लिए अरनब को बधाई दे रहे हैं, वहीं लालू-शहाबुद्दीन को लेकर किए गए खुलासे पर लोग उनकी (अरनब) तारीफ और आरजेडी सुप्रीमो पर निशाना साध रहे हैं।

https://twitter.com/iSanjanaPatel/status/860737973767340032

https://twitter.com/pradeepkm2272/status/860742233955471360

https://twitter.com/imthakursatyam/status/860741521250844672

लालू और शहाबुद्दीन का टेप सामने आने के बाद बिहार का पूर्व उप-मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। मोदी ने कहा कि खुलासे से साफ हो गया है कि बिहार की सरकार लालू प्रसाद यादव और माफिया शहाबुद्दीन चला रहे हैं।