सोशल मीडिया पर कब क्या चीज वायरल हो जाए, यह कोई कह नहीं सकता। एक लड़की ने दो दिन पहले 22 मार्च को एक ट्वीट किया और कुछ ही समय में यह टि्वटर पर ट्रेंड करने लगा। कई लोगों ने उसके ट्वीट को रीट्वीट किया। साथ ही कई लोगों ने इस वाकये को लेकर मजेदार ट्वीट किए। @art_lover_09 हैंडल से एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, ”उस क्यूट लड़के के लिए जिसे मैंने आज रिलायंस फ्रेश में देखा था। उसने कैप्टन अमेरिका की टी-शर्ट पहनी हुई थी। यदि तुम इसे (मैसेज को) देख रहे हो तो कह रही हूं कि चलो शादी कर लेते हैं।”
इस ट्वीट के बाद रिलायंस फ्रेश टि्वटर पर ट्रेंड करने लगा। लड़की के ट्वीट के लगभग पांच मिनट बाद ऋषभ भंडारी नाम के यूजर ने कहानी को आगे बढ़ाते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ”आज रिलायंस फ्रेश गया था। यहां एक क्यूट लड़की ऐसे देख रही थी जैसे मुझसे शादी करना चाहती हो। हो सकता है उसे मेरी कैप्टन अमेरिका की टी-शर्ट पसंद आई हो।”
To the cute guy who I saw at the Reliance Fresh today who was wearing Captain America t-shirt. If u see this let's get married.
— Akanksha Badaya ? (@art_lover_09) March 22, 2017
Went to Reliance fresh today and this cute girl was staring like she wants to get married to me or maybe she liked my Captain America Tshirt
— Rishabh (@jokebazz) March 22, 2017
इस ट्वीट के बाद तो लाइन ही लग गई। कई लोगों ने ऐसे ट्वीट जैसे वे भी रिलायंस फ्रेश में भी मौजूद थे। @itsdhruvism हैंडल से ट्वीट हुआ, ”आज रिलायंस फ्रेश गया था। यह क्यूट लड़की और यह कैप्टन अमेरिका टी-शर्ट वाला लड़का नैन मटक्का कर रहे थे। उम्मीद है जल्द ही वे शादी कर लेंगे।” @SoundHumor हैंडल से ट्वीट किया गया, ” मैंने अपनी लड़की को रिलायंस फ्रेश छोड़ा था और वह वहां से शर्माते हुए आई। मुझे नहीं पता क्या हुआ, हो सकता है उसे वहां से फ्री धनिया मिल गया हो।” बाद में ऋषभ भंडारी ने दोबारा ट्वीट कर लिखा, ”रिलायंस फ्रेश तो शारदा यूनिवर्सिटी बन गया है।” इस ट्वीट में उन्होंने कई सारे ट्वीट के स्क्रीनशॉट को मिला रखा था।
कई लोगों ने मजेदार ट्वीट भी किए। एक ने लिखा, ”मां- कहां जा रहा है? मैं- रिलायंस फ्रेश, ग्रॉसरी लाने। मां- अच्छा आते वक्त… मैं- हां धनिया ला दूंगा। मां- नहीं, अच्छी सी बहू भी लेते आना।” एक अन्य ने लिखा, ”डियर एंटी रोमिया स्क्वैड, कृपया रिलायंस फ्रेश आइए और यहां कैप्टन अमेरिका की टी-शर्ट पहने शख्स को तलाशिए।”
https://twitter.com/itsdhruvism/status/844589652539453440
I dropped my girl at reliance fresh store and she came out blushing i don't what happened may be she managed to get free dhaniya from there
— Tanul Mittal (@soundhumor) March 22, 2017
Shame Tinder, shame.
Reliance Fresh might acquire you soon.
— Qween of WinterHell ? (@QweenOfHells) March 22, 2017
https://twitter.com/surajrai147/status/844640084968325120