कश्मीर के शोपियां में आतंकियों की कायरतापूर्ण हरकत का शिकार हुए शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो को उनकी मौत के बाद बनाया गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि उमर फैयाज लोगों से कश्मीरियों से सवाल कर रहे हैं कि अब आपको तय करना है कि यहां घाटी में बुरहान वानी रहेगा या उमर फैयाज..यहां डोलियां उठेंगी या जनाजे निकलेंगे। वीडियो में उमर फैयाज की तस्वीरों के पीछे किसी अन्य शख्स ने अपनी आवाज दी है। आपको बता दें कि बुधवार 10 मई को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट उमर फैयाज कश्मीर के शोपियां में आतंकियों की कायरतापूर्ण हरकात का शिकार हो गए थे। आतंकियों ने उन्हें गोलियों से छलनी करके शोपियां के हरमन चौक पर उनका शव फेंक दिया था।
वीडियो में कुछ ये कहा गया है: ‘मैं उमर फैयाज, ये मेरी मां जमीला है..लेकिन ये क्यों रो रही है। ये रो रही है क्योंकि अब मैं जिंदा नहीं हूं। मुझे मार दिया गया है..मेरा कसूर सिर्फ इतना था कि मैं कश्मीरी होकर भी एक हिंदुस्तानी था। मेरी बहन की शादी होनी थी उसने कहा भाई शादी में जरूर आना।यहां मेरे आने की खबर कश्मीर के दुश्मनों तक पहुंच गई। कुछ हथियार बंद नकाबपोश मेरी बहन के सामने ही मुझे खींच ले गए और अगले दिन गोलियों से छलनी मेरा शरीर शोपियां के हरमन चौक पर मिला। मेरी शहादत के जिम्मेदार ना तो पाकिस्तानी थे ना ही हिंदुस्तानी..वो मेरे अपने कश्मीरी थे। जिनकी हिफाजत की कसमें खाई थी वो ही मेरे खूनी निकले। मेरी मौत के जिम्मेदार कश्मीरियत के दुश्मन हैं। ये इस बात को नहीं जानते कि यहां एक उमर फैयाज नहीं है..ये घाटी फैयाजों की टोली है।
इस वीडियो के अंत में उमर फैयाज कश्मीर को लोगों से कुछ सवाल करते हैं- ‘मैंने तो अपनी कुर्बानी दे दी अब तय कश्मीरियों को करना है कि घाटी में किलकारियां गूंजे या बंदूकें..यहां डोलियां उठें या जनाजे निकले। अब सिर्फ कश्मीरियों को तय करना है कि घाटी में बुरहान वानी रहेगा या उमर फैयाज।’

