बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह फिल्म ‘पद्मावती’ में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के शूटिंग के टाइम से ही इसके साथ विवाद जुड़ गए थे। लेकिन जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है वैसे-वैसे ही इस फिल्म से जुड़ा विवाद भी बढ़ता जा रहा है। इसी बीच फिल्म के मुख्य कलाकार रणवीर सिंह को उनकी एक तस्वीर के लिए ट्रोल किया जा रहा है। इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए रणवीर ने कैप्शन में लिखा, मैं मेरे रिलीजन से दूर हो रहा हूं। लोगों ने रणवीर सिंह के इस ट्वीट को पद्मावती विवाद से जोड़ दिया। जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए।

कई लोगों ने कहा कि वह ‘पद्मावती’ को लेकर एक और विवाद जोड़ रहे हैं तो कई लोगों ने रणवीर को अपने धर्म को लेकर ऐसी बात करने के कारण काफी खरी-खोटी सुनाई। यहां देखें ट्वीट्स-

हालांकि, हम आप को बता दें कि रणवीर द्वारा लिखा गया कैप्शन इंटरनेशन म्‍यूजिक बैंड आरईएम के प्रसिद्ध गाने के बोल हैं। इस गाने को ग्रैमी अवॉर्ड भी दिया जा चुका है। इस गाने के बोल का मतलब है ‘अपनी परिस्थितियों से परेशान हो जाना’, लेकिन रणवीर ने अपना यह कैप्‍शन लिखते हुए इस बात का कोई जिक्र नहीं किया है। इस वजह से कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।