महर्षि वाल्मिकी पर आपत्तिजनक कमेंट करके एक्ट्रेस राखी रावंत मुश्किलों में फंस गई हैं। पंजाब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने उनके घर तक जा चुकी है। हालांकि बाद में राखी ने इस मुद्दे पर माफी मांग ली है। लेकिन इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक बनाया जा रहा है। राखी पर वाल्मिकी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। राखी ने कहा था, मैंने बचपन में पढ़ा था कि वाल्मिकी जी एक डाकू से एक संत बन गए, मीका जी भी उसी तरह बदल गए। इस टिप्पणी के बाद वाल्मिकी समुदाय के लोगों ने अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन किया था। वहीं अरेस्ट वॉरंट जारी होने के बाद राखी सावंत ने कहा था कि वह बेकसूर है, जो सोशल वर्क करने में विश्वास करती हैं। राखी ने कहा था कि मैं सलमान खान नहीं हूं, मैं राखी सावंत हूं। मेरे ऊपर चार्ज लगाने से किसी को कुछ नहीं मिलेगा। मैं एक आम लड़की हूं जो सोशल वर्क और फिल्मों में काम करती है। बता दें कि राखी के खिलाफ यह अरेस्ट वॉरंट लुधियाना की एक कोर्ट ने जारी किया था। ट्विटर पर राखी को लेकर यूजर्स जमके कटाक्ष कर रहे हैं। लोगों ने पूछा की शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ और प्रशांत भूषण पर ऐसी कार्रवाई पुलिस क्यों नहीं करती है।

https://twitter.com/niissh/status/849252469804646400

https://twitter.com/varshasinghmcx/status/849247495146397696

दरअसल ये सारा मामला पिछले साल के एक वीडियो के बाद शुरु हुआ। राखी सावंत ने पिछले साल एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया था। जब उनसे इस अरेस्ट वॉरंट के बारे में पूछा गया था तो एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें खुद मीडिया से पता चला है कि पुलिस उन्हें अरेस्ट करने आ रही है। राखी ने कहा था कि वह महर्षि वाल्मिकी और समुदाय का बहुत सम्मान करती हैं। वह नहीं जानती की उन्हें क्यों टारगेट किया जा रहा है।