स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के लाल किले की प्राचीर से बलूचिस्‍तान और पाक अधिकृत कश्‍मीर के लोगों को धन्‍यवाद दिए जाने के बाद इस इलाके से ताल्‍लुक रखने वाली एक स्‍टूडेंट ने अपना मेसेज भेजा है। करीमा बलूच नाम की इस स्‍टूडेंट लीडर ने रक्षाबंधन के मौके पर भेजे गए अपने संदेश में मोदी के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया। बलूच स्‍टूडेंट ऑर्गनाइजेशन करीमा बलूच का एक वीडियो एक्‍ट‍िविस्‍ट तारिक फतेह ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्‍ट किया है। इस वीडियो में करीमा ने मोदी से कहा कि वे उन महिलाओं के भाई बन जाएं जिन्‍होंने पाकिस्‍तानी सेना के जुल्‍मों का शिकार हुए अपने भाई खो दिए। करीमा ने यह भी दरख्‍वास्‍त की कि मोदी बलूच लोगों की परेशानियों को अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर रखें।

करीमा ने मोदी के नाम अपने मैसेज में कहा, ‘हम अपनी जंग खुद लड़ लेंगे। आप बस हमारी आवाज बन जाएं।’ करीमा ने वीडियो के आखिर में गुजराती भाषा में कहा कि बलूच लोग शुक्रगुजार रहेंगे अगर पीएम उनके लिए खड़े होते हैं। बता दें कि मोदी के लालकिले से दिए गए भाषण में अपना जिक्र आने के बाद कई बलूच नेताओं ने पीएम की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।

नीचे वीडियो में देखें, क्‍या मेसेज दिया करीमा बलूच ने