भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जा रहा है। मैच में ऑस्ट्रेलिया लगभग हार के मुहाने पर खड़ी है। भारत को जीतने के लिए मात्र 87 रन बनाने हैं जबकि उसके पास पूरे 10 विकेट और दो दिन का समय बचा हुआ है। इस मैच में जीत के साथ ही भारत सीरीज पर कब्जा कर लेगा। जाने माने पत्रकार राजदीप सरदेसाई भी ये मैच देखने धर्मशाला पहुंचे। स्टेडियम में मैच देखते हुए की तस्वीर के साथ राजदीप ने एक ट्वीट भी किया। राजदीप ने ट्वीट में लिखा कि जब-जब मैं लाइव मैच देखता हूं तब-तब इंडिया जीतती है। राजदीप के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उनकी जमकर खिंचाई कर दी।
Looking good to continue my track record: India win when I watch the game live!! pic.twitter.com/KYqSIHFxve
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) March 27, 2017
एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि अगर आपके पास ये हुनर है कि आप जो मैच देखते वो इंडिया जीत जाती है तो आपको हर मैच देखना चाहिए। वैसे भी आपने इतने पैसे कमाए हैं कुछ काम की चीजों में भी खर्च कर दीजिए। वहीं एक ने लिखा कि जल्द ही आपको BCCI वाले खरीद लेंगे, ताकि आप सारे मैच देखें और भारत सारे मैच जीत जाए।
कुछ यूजर्स ने तो राजदीप के इस ट्वीट को राजनीति से भी जोड़ दिया। @ravirao83 नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि आपकी बात क्रिकेट के मैदान में तो सही हो सकती है लेकिन राजनीति में इसका ठीक उल्टा है। आप ने पंजाब और गोआ में आम आदमी पार्टी के लिए लाइव प्रचार किया लेकिन पार्टी दोनों जगह बुरी तरह हार गई।
कुछ ने तो उनके ऊपर निजी हमले करते हुए ये तक लिख दिया कि आप पनौती हैं, कृपया वहां से जल्द लौट आएं। खैर जो भी हो भारत और ऑस्ट्रेलिया पर इस ऐतिहासिक जीत में सिर्फ 87 रनों फासला है। पूरे देश की दुआएं इंडियन क्रिकेट टीम के साथ हैं। अगर बहुत बड़ा उलटफेर नहीं होता है तो कल इस सीरीज पर भारतीय क्रिकेट टीम का कब्जा हो जाएगा।