जाने माने पत्रकार राजदीप सरदेसाई को अपने टीवी शो में एक मेहमान को बुलाने के चलते कानूनी कार्रवाई करने की धमकी मिली है। दरअसल एक अंग्रेजी न्यूज चैनल पर सुकमा नक्सली हमले पर चर्चा के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर नंदिनी सुंदर को बुलाया गया था। शो की एंकरिंग राजदीप सरदेसाई कर रहे थे। शिकायत करने वाले संगठन के अनुसार नंदिनी सुंदर नक्सलवाद और माओवाद की पैरोकार हैं और ऐसे शख्स को शो पर नहीं बुलाना चाहिए। आर डब्ल्यू लूनी नाम के इस संगठन ने चैनल को राजदीप के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की धमकी देते हुए कहा है कि अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ पुलिस कंप्लेंट भी दर्ज कराई जाएगी।
आपको बता दें कि 24 अप्रैल को सुकमा में नक्सलियों के हमले में 25 सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई थी। देश में नक्सलियों द्वारा इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर पूरे देश में नक्सलवाद पर एक बहस छिड़ गई। इसी नक्सलवाद पर बहस के लिए इंडिया टुडे चैनल ने अपने शो में नंदिनी सुंदर को आमंत्रित किया था। शो की एंकरिंग राजदीप सरदेसाई कर रहे थे। इस शो के टेलीकास्ट होने के बाद आर आर डब्ल्यू लूनी के कन्वेनर विनय जोशी ने पूरे संस्थान को लपेटे में लेते हुए एक ईमेल किया जिसमें लिखा कि राजदीप सरदेसाई ने जैसे मेहमान को अपने शो में बुलाया उसके लिए उनपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
#SukmaMartyrs
This kind of things will keep happening if govt keeps CRPF in the most exposed circumstances: Dilip Trivedi, Ex-DG #NewsToday pic.twitter.com/J0l4VcMxIp— India Today (@IndiaToday) April 24, 2017
शिकायत करने वालों के अनुसार नंदिनी सुंदर माओवादियों और नकस्लियों की पक्षधर हैं। ऐसे शख्स से टीवी पर बात करना शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की शहादत को कलंकित करना है। राजदीप ने अपने शो में एसे गेस्ट को बुलाकर बेशर्मी का परिचय दिया है। उनपर तुरंत कार्रवाई हो। मशहूर फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने शिकायत करने वाले संगठन के लेटर को ट्वीट कर राजदीप को बताया कि देखिए आपके खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है।
Legal complaint filed against @sardesairajdeep for inviting urban naxal, Nandini Sunder. This is how we finish Urban Naxals, one by one. pic.twitter.com/ekHoyTFH5n
— Vivek Agnihotri (@vivekagnihotri) April 25, 2017
राजदीप सरदेसाई ने विवेक के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया। अब आर डब्ल्यू लूनी तय करेगा कि मेरे शो पर कौन गेस्ट होगा कौन नहीं!
Now the RW loonies will decide who to invite on shows! Wow! Hate-mongers ok, scholars not! https://t.co/df6dFMDcSS
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) April 25, 2017
