वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने बुधवार (10 मई) को पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश यात्रा पर हुए खर्च की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से की। राजदीप के ट्वीट के बाद ट्वीटर पर पीएम नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा में मीडिया को साथ ले जाने पर बहस छिड़ गयी।राजदीप ने बुधवार को सुबह 7.58 बजे ट्वीट किया, “पीएम नरेंद्र मोदी ने विदेश यात्रा पर कितना खर्च किया है? पिछले साल नवंबर तक 275 करोड़। मनमोहन सिंह ने 10 साल में 699 करोड़ खर्च किए थे!” राजदीप ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए पीएमओ की आधिकारिक वेबसाइट का एक लिंक शेयर किया है जिस पर पीएम मोदी की विभिन्न यात्राओं के मद में किए गए खर्च की जानकारी दी गयी है।
राजदीप के ट्वीट पर भारतीय जनता पार्टी के विदेश प्रभाग के इन-चार्ज विजय चौथाईवाले ने उनसे मनमोहन सिंह की यात्राओं पर हुए खर्च का स्रोत पूछा? विजय चौथाईवाले के जवाबी ट्वीट के बाद वरिष्ठ पत्रकार सुहासिनी हैदर भी इस बहस में कूद पड़ीं। सुहासिनी हैदर ने ट्वीट किया, “विजयजी, बेहतर होगा कि आप इस जानकारी पर भरोसा कर लें। सच ये है कि केवल पीएम के विमान की सीटें दी जाती थीं, होटल/ट्रांसपोर्ट इत्यादि का खर्च मीडिया संस्थान उठाते थे।” सुहासिनी ने एक अन्य जवाबी ट्वीट में लिखा, “अब भी पीएम का विमान उतना ही बड़ा है लेकिन सीटें खाली जाती हैं। पता नहीं उससे कितनी बचत होगी।”

विजय चौथाईवाले सुहासिनी के इस जवाब की तारीफ करते हुए लिखा, “अच्छा प्वाइंट..लेकिन इसके समर्थन में डायरेक्ट कॉस्ट के आंकड़े दें…बहरहाल, मैं मुफ्त में विमान यात्रा के इनटैंजिबल फायदों की लागत देने के लिए नहीं कह रहा।” इस पर सुहासिनी ने कहा कि अगर मीडिया को न ले जाने से कोई “टैंजिबल” फायदा नहीं है तो उसे पीएम मोदी साथ क्यों नहीं ले जाते? सुहासिनी ने लिखा, “ज्यादातर मीडिया संस्थान सीट के पैसे देने को भी खुशी-खुशी तैयार हो जाएंगे। मामला प्रवेश मिलने का है।”
सुहासिनी के इस जवाब पर विजय चौथाईवाले ने मीडिया पर तंज करते हुए इशारों में कहा कि पीएम मोदी के संग यात्रा करने पर उन्हें “पीने को नहीं मिलेगा।” चौथाईवाले ने ट्वीट किया, “मजाक के तौर पर कहना चाहूंगा कि अगर मीडिया को पैसे देने के लिए कहा जाएगा तो बहुत से एयर इंडिया से जाना नहीं पसंद करेंगे क्योंकि लंबी थकाऊ यात्रा में कई “प्यासे” रह जाएंगे।” चौथाईवाले के इस मजाक पर राजदीप ने एक अन्य ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा, “मित्र ये आंकड़े कौन बताएगा? उन्हें लगता है कि पीएम की यात्रा मजे के लिए है, खास तौर मीडिया के लिए!”
how much did @PMOIndia actually spend on foreign visits? 275 cr till Nov last year. MMS was 699 cr over 10 years! https://t.co/CbXRmuZ1qV
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) May 10, 2017
Who will tell these 'facts' to our friends here? They believe a PM trip is a junket for all, esp for media!! https://t.co/F2YX6vYc9V
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) May 10, 2017