एक टीवी इंटरव्यू के दौरान टेनिस प्‍लेयर सानिया मिर्जा से स्‍त्री विरोधी सवाल पूछने को लेकर सीनियर जर्नलिस्‍ट राजदीप सरदेसाई निशाने पर हैं। सानिया की ऑटोबायोग्राफी ऐस अगेंस्‍ट ऑड की रिलीज को लेकर चल रही बातचीत में राजदीप ने सानिया के ‘सेटल होने’ और परिवार शुरू करने के बारे में पूछा था। सानिया ने कुछ ऐसा जवाब दिया कि राजदीप को इंटरव्यू के दौरान ही माफी मांगनी पड़ी। राजदीप ने यह माना कि उन्‍होंने गलत तरीके से सवाल पूछा। सानिया के बाद सोशल मीडिया ने भी इस मामले को लेकर राजदीप को आड़े हाथों लिया। हालांकि, कुछ यूजर्स ऐसे भी थे, जिन्‍होंने माना कि अपनी गलती कबूल करना बड़ी बात होती है और राजदीप ने ऐसा करके अपने बड़प्‍पन जाहिर किया है। सानिया ने क्‍या जवाब दिया, जानने के लिए क्‍ल‍िक करें

सोशल मीडिया ने ऐसे दी प्रतिक्रिया