एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर दीपिका और रणवीर की शादी की तस्वीरें चर्चा में हैं वहीं दूसरी तरफ दीपिका की फिल्म ओम शांति ओम का एक डायलॉग राजस्थान पुलिस इस्तेमाल कर रही है। 7 दिसंबर को राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान पुलिस ने दीपिका के डायलॉग “एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू” का इस्तेमाल एक अलग और खास अंदाज में अपने वोटर्स से मतदान करने की सिफरिश के रूप में किया है। इस ट्वीट के जरिए पुलिस ने यह भी बोला है कि ‘रमेश बाबू सिंदूर की कीमत जानें या ना जानें, लेकिन हमारे वोटर्स वोट की कीमत’ जरूर जानते हैं। राजस्थान पुलिस ने ट्वीट के जरिए दीपिका के डायलॉग का इस्तेमाल इस अंदाज में किया-

राजस्थान पुलिस ऐसा इसलिए कर रही है ताकि इस डायलॉग को सुनकर दीपिका के फैन्स आकर्षित हो जाएं और पिछली बार की तुलना में इस बार और अधिक वोट मिले। राजस्थान पुलिस के इस प्रयास को ऑनलाइन जगत में काफी सराहा और पसंद किया जा रहा है। इस ट्वीट को लोग कई बार रीट्वीट भी कर चुके हैं। इसके पहले भी राजस्थान पुलिस ने और भी कई फिल्मों के डायलॉग्स का इस्तेमाल करते हुए अपने वोटर्स से वोट करने की सिफारिश की थी।

इसके पहले 12 नवंबर को पुलिस ने चीट इंडिया फिल्म के पोस्टर के साथ एक ट्वीट किया था कि नकल की तो जेल जाना तय है। पुलिस ने कहा नकल में अकल लगाकर आप वोट तो डाल सकते हैं लेकिन पकड़े जानें पर 1 साल का जेल हो सकता है।