एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर दीपिका और रणवीर की शादी की तस्वीरें चर्चा में हैं वहीं दूसरी तरफ दीपिका की फिल्म ओम शांति ओम का एक डायलॉग राजस्थान पुलिस इस्तेमाल कर रही है। 7 दिसंबर को राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान पुलिस ने दीपिका के डायलॉग “एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू” का इस्तेमाल एक अलग और खास अंदाज में अपने वोटर्स से मतदान करने की सिफरिश के रूप में किया है। इस ट्वीट के जरिए पुलिस ने यह भी बोला है कि ‘रमेश बाबू सिंदूर की कीमत जानें या ना जानें, लेकिन हमारे वोटर्स वोट की कीमत’ जरूर जानते हैं। राजस्थान पुलिस ने ट्वीट के जरिए दीपिका के डायलॉग का इस्तेमाल इस अंदाज में किया-
याद है #OmShantiOm का वो एक चुटकी वाला dialogue?
एक चुटकी सिन्दूर की कीमत रमेश बाबू जाने या न जाने पर हमारे voters जानते हैं की#Democracy की शान होता है 1 वोट#Voters का अधिकार होता है 1 वोट #7दिसंबर मतदान अवश्य करें#RajasthanElection2018 #MeraVoteMeriSarkar@SpokespersonECI pic.twitter.com/kjxqs1t29W
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) November 15, 2018
राजस्थान पुलिस ऐसा इसलिए कर रही है ताकि इस डायलॉग को सुनकर दीपिका के फैन्स आकर्षित हो जाएं और पिछली बार की तुलना में इस बार और अधिक वोट मिले। राजस्थान पुलिस के इस प्रयास को ऑनलाइन जगत में काफी सराहा और पसंद किया जा रहा है। इस ट्वीट को लोग कई बार रीट्वीट भी कर चुके हैं। इसके पहले भी राजस्थान पुलिस ने और भी कई फिल्मों के डायलॉग्स का इस्तेमाल करते हुए अपने वोटर्स से वोट करने की सिफारिश की थी।
गब्बर~अरे ओ सांभा कितने #Vote हुए?
सांभा~ दो सरदार
गब्बर~ और कितने आदमी के नाम थे?
सांभा~ एक सरदारHmm..दो #Vote और आदमी का नाम एक! बहुत नाइंसाफी है ये! क्या सोचा था सरदार खुश होगा, इनाम देगा ‘फर्जी मतदान’ के लिए
अब तेरा क्या होगा कालिया?Don’t Forge Votes @CeoRajasthan pic.twitter.com/a3Pv2PBzat
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) November 18, 2018
The duo of #Deewar is back.
Vijay: आज मेरे पास बिल्डिंग्स हैं, प्रॉपर्टी है, बैंक बैलेंस हैं, बंगला है, गाड़ी है। क्या है तुम्हारे पास?
Ravi: मेरे पास #Vote देने की ताकत है जिस से मैं सरकार चुनुँगा।
रवि का साथ दें #7दिसंबर को अपना वोट देकर।#MeraVoteMeriSarkar @SrBachchan pic.twitter.com/DEwTPo4twq
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) November 17, 2018
इसके पहले 12 नवंबर को पुलिस ने चीट इंडिया फिल्म के पोस्टर के साथ एक ट्वीट किया था कि नकल की तो जेल जाना तय है। पुलिस ने कहा नकल में अकल लगाकर आप वोट तो डाल सकते हैं लेकिन पकड़े जानें पर 1 साल का जेल हो सकता है।