सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक रेलवे पुलिस का सिपाही और दो औरतें नजर आ रही हैं। इस वीडियो को खालिद सलमानी नाम के फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया गाया है। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- ये है हमारी रेल पुलिस। एक बूढ़ी औरत की सेवा करते हुए। ये विडियो शायद प्रभु तक पहुंच जाये। ये वीडियो कहां का है और कब का है इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है, लेकिन 11 मई को पोस्ट किया गया ये वीडियो वायरल हो रहा है। फेसबुक पर पोस्ट करने वाले यूजर के पेज से इसे दो घंटे से भी कम समय में 12 हजार लोग देख चुके हैं वहीं लगभग 200 लोग इसे शेयर भी कर चुके हैं।
इस वीडियो में दिख रहा है कि रेलवे पुलिस का एक सिपाही ट्रेन के गेट के पास खड़ा है। वहां दो महिलाएं खड़ी हैं। एक महिला धीरे से उस सिपाही को कुछ पैसे देती है और वो उसे जेब में रख लेता है। इसके बाद वहां बेहद वृद्ध महिला आती है। पहनावे और वेशभूषा से वो काफी गरीब नजर आ रही है। उस मिला से पुलिसवाला बंगाली भाषा में कुछ बोलता है। उसके बाद ये बूढ़ी महिला कुछ पैसे निकाल कर उसकी ओर बढ़ाती है लेकिन वो लेता नहीं है। सिपाही चुपाचाप वहीं खड़े होकर तंबाकू बनाने लगता है।
थोड़ी देर बाद वो बूढ़ी महिला पैसे बढ़ाते हुए उससे कुछ कहती है तभी सिपाही उसको बोलता है कि इतने से काम नहीं चलेगा 500 रुपए लगेंगे। महिला कुछ बुदबुदाते हुए सिपाही को कुछ पैसे देती है और वो उसे जेब में भर लेता है। वीडियो को देखकर यही लग रहा है कि रेलवे पुलिस का वो सिपाही इन लोगों से रिश्वत ले रहा है। इस वीडियो पर लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। कमेंट में यूजर्स इस सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि इतनी बूढ़ी और गरीब महिला से घूस लेते इसे शर्म भी नहीं आ रही।
