पाकिस्‍तानी मॉडल कंदील बलूच एक बार फिर चर्चाओं में हैं। उन्‍होंने अपने फेसबुक पेज पर एक मौलवी के साथ कुछ सेल्‍फीज शेयर कीं, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो चुकी हैं। कंदील वही मॉडल हैं, जो कुछ वक्‍त पहले भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को ऑनलाइन बुरा भला कह चुकी हैं। वे भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के लिए भी अपना प्‍यार जाहिर कर चुकी हैं। अटकलें थीं कि वे बिग बॉस में भी हिस्‍सा ले सकती हैं।

ये तस्‍वीरें सामने आने के बाद पाकिस्‍तान के धार्मिक मामलों के केंद्रीय मंत्री सरदार युसूफ ने बुधवार को मुफ्ती की रुअत-ए-हलाल कमेटी से सदस्‍यता निलंबित कर दी। धार्मिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा कि तस्‍वीरें विवादास्‍पद हैं। प्रवक्‍ता ने यह भी बताया कि मुफ्ती की नेशनल उलेमा मुशेख काउंसिल से भी सदस्‍यता निलंबित कर दी गई है। प्रवक्‍ता ने बताया कि मुफ्ती और मॉडल की फोटो के मामले को नेशनल उलेमा मुशेख काउंसिल के पास भेजा गया है। तब तक मुफ्ती को इस बैठक में जाने की इजाजत नहीं होगी।

READ ALSO: इस पाकिस्तानी मॉडल ने नरेंद्र मोदी से कहा- डार्लिंग, हमें गुस्सा मत दिलाओ, नहीं तो कोई नहीं बचेगा 

कंदील ने जो नई तस्‍वीरें शेयर की हैं, उनमें उनके साथ पाकिस्‍तान के मौलाना मुफ्ती अब्‍दुल कवी भी नजर आ रहे हैं। एक फोटो में कंदील ने उनकी टोपी भी पहन रखी है। पाकिस्‍तानी मीडिया से बातचीत में कंदील ने दावा किया कि मुफ्ती ने उन्‍हें इफ्तार के लिए कराची के एक होटल में मिलने के लिए बुलाया था। कंदील का यह भी दावा है कि मुफ्ती उन्‍हें काफी वक्‍त से अप्रोच कर रहे हैं। यह भी कहा कि धर्मगुरु सार्वजनिक तौर पर उनके लिए अपना प्‍यार जाहिर कर चुके हैं।

READ ALSO: विराट कोहली के प्‍यार में पागल हुई पाकिस्‍तानी मॉडल Qandeel Baloch, टि्वटर पर शेयर की फोटो

हालांकि, मौलवी ने कहा कि कंदील बलूच उनकी बेटी की तरह हैं और वे उन्‍हें सही रास्‍ते पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। मौलवी ने कहा, ‘मैं कंदील से उसके जोर देने की वजह से ही मिला। उसने वादा किया कि वो न केवल रोजे रखेगी बल्‍क‍ि रोजाना नमाज भी पढ़ेगी।’

READ ALSO: Bigg Boss-10 में नजर आ सकतीं कोहली को अनुष्का से दूर होने की सलाह देने वाली मॉडल कंदील 

इंटरनेट पर मॉडल और इन मौलवी साहब की तस्‍वीरें ज्‍यादा वायरल होने की एक वजह यह भी है कि ये धर्मगुरु महिलाओं के प्रति अपने संकीर्ण नजरिए के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में एक मॉडल के साथ रिश्‍तों को लेकर पाकिस्‍तानी सोशल मीडिया में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

READ ALSO: पाकिस्तानी मॉडल ने कहा- मेरी जान अफरीदी भारत को हराओ, करुंगी स्ट्रिप डांस